Bigg Boss 16 Day 31 Promo: कंटेस्टेंट् शालिन भनोट ने अपनी ही फ्रेंड टीना दत्ता के लॉयल्टी पर उठाया सवाल

Bigg Boss 16 Day 31 Promo: आज रात के बिग बॉस 16 एपिसोड में कंटेस्टेंट शालिन भनोट और टीना दत्ता अपनी बात और वफादारी साबित करने के लिए बहस करते हुए दिखाई देंगे। इससे उनके बीच मतभेद पैदा होंगे।

Report :  Anushka Rati
Update:2022-11-01 06:25 IST

Bigg Boss 16 Day 31 Promo (image: social media)

Bigg Boss 16 Day 31 Promo: आपको बता दें कि बिग बॉस 16 अपनी अट्रैक्टिव मैटेरियल्स पर ऑडियंस का अटेंशन अट्रैक्ट किया है, और फैंस इस घर में बढ़ते नॉन-स्टॉप ड्रामा, बढ़ती दोस्ती और लव स्टोरीज का आनंद ले रहे हैं। कुछ कंटेस्टेंट्स को उनके शांत बिहेवियर के लिए दर्शकों द्वारा पसंद किया जाता है, जबकि दूसरे अपने अनफ़िल्टर्ड बेहवोयर के लिए सबका ध्यान अपनी तरफ खींच रहें हैं। वहीं इस शो में हर दिन कंटेस्टेंट्स के बीच इक्वेशन्स बदलते नजर आते हैं। उनके बीच का रिलेशन या तो स्ट्रॉन्ग होता जा रहा है या तो वेक होता जा रहा है। ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला इंसीडेंट शो के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा। जहां दो करीबी दोस्त अपनी बात को साबित करने के लिए बहस करते हैं।

बता दें कि आज कलर्स टीवी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर बिग बॉस 16 का एक नया प्रोमो शेयर किया है। इस प्रोमो में, हम देख सकते हैं की टीना दत्ता और शालीन भनोट गार्डन एरिया के पास बनी छोटी सी जगह में बैठे हैं। एक बातचीत में शालिन ने टीना से सवाल किया, ''आपने मेरे बारे में बुरा बोला?'' इस पर टीना तुरंत मना कर देती हैं और कहती हैं, "बुरा नहीं बोला है मैंने।" शालिन फिर उससे कहते है कि तुमने कहा, "जिसने हमें ही धोका दे दिया वो तुमको भी धोका देगा।" टीना अभी भी आरोपों से इनकार करती हैं और फिर हम गौतम सिंह विग को उनके साथ बैठे देखते हैं। टीना तब गौतम से कहती है कि शालिन के अनुसार वह अच्छा है और वह एक बुरी इंसान है। 

इसके साथ ही शालिन फिर निमृत कौर अहलूवालिया और सुंबुल तौकीर को बुलाता है और उनसे सवाल करता है, "कभी भी मैंने टीना के बारे में बुरा बोला है आपको?" निमृत कहती हैं, "नहीं"। तब टीना उन्हें बताती है कि उसने भी उसके बारे में किसी से कुछ भी बुरा नहीं कहा है। शालिन तुरंत टीना से बातचीत के बीच में बात न करने के लिए कहते हैं। तब टीना गुस्से में आ जाती है और चिल्लाती है, "मुझसे ऐसे बात मत करो।" शालिन फिर से टीना को दोषी ठहराते है और कहते हैं कि उसने दूसरे लोगों से उसके बारे में कुछ बुरा कहा होगा, लेकिन उसने कभी उसके बारे में कुछ भी गलत नहीं कहा। इससे टीना और शालिन के बीच अनबन हो जाती है और प्रोमो का अंत शालिन द्वारा टीना को बताते हुए किया जाता है, "मैं रवैये की बात कर रहा हूं, तुलना की नहीं और अगर आप इसे नहीं समझ सकते हैं, तो अपना रवैया अपने तक ही रखें।"

वहीं इस प्रोमो के कैप्शन में लिखा है, "शालिन ने उठाये टीना की लॉयल्टी पर सवार, क्या इससे बढ़ेंगे उनके बीच दूरियां। देखिए #बिगबॉस16 सोमवार-शुक्र रात 10 बजे और सत-सूर्य रात 9.30 बजे, सिरफ #कलर्स पर। कभी भी @वूट पर ।"

पिछले हफ्ते, शो से बाहर होने के लिए नॉमिनेट होने वाले कंटेस्टेंट्स में टीना दत्ता, निमृत कौर अहलूवालिया, अब्दु रोज़िक, शिव ठाकरे, गौतम सिंह विग, गोरी नागोरी, सुंबुल तौकीर और सौंदर्या शर्मा थे। हालांकि, होस्ट सलमान खान ने एविक्शन नहीं करने की अनाउंसमेंट की और अब घर के कप्तान गौतम सिंह विग हैं। 

वहीं बिग बॉस 16 से अब तक जिन कंटेस्टेंट्स को एलिमिनेट किया गया है, वे हैं श्रीजिता डे और मान्या सिंह। अब बिग बॉस के घर में बंद कंटेस्टेंट हैं टीना दत्ता,शालिन भनोटी, गौतम सिंह विग, सुंबुल तौकीर, शिव ठाकरे, सौंदर्या शर्मा, निमृत कौर अहलूवालिया, अब्दु रोज़िक, प्रियंका चाहर चौधरी, अंकित गुप्ता, एमसी स्टेन, अर्चना गौतम, गोरी नागोरी और साजिद खान। बिग बॉस 16 1 अक्टूबर से शुरू हुआ और हर दिन रात 10 बजे और हर शनिवार और रविवार को रात 9:30 बजे टेलीकास्ट होता है।


Tags:    

Similar News