Bigg Boss 16: श्रीजिता डे को टीना दत्ता ने कहा, स्मार्ट खेलो गंदा नहीं
Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 के घर में चौथे दिन ही दिखने लगा कंटेस्टेंट्स का गेम। घर के सभी कंटेस्टेंट्स एक दूसरे से भिड़े नजर आ रहे हैं। वहीं हमने कल के एपिसोड में देखा की टीना दत्ता ने श्रीजिता डे के लिए कहती हैं की हमेशा स्मार्ट खेलना चाहिए न की गंदा।;
Bigg Boss 16: आपको बता दें कि बिग बॉस ने ये अनाउंसमेंट की कि साजिद खान स्टैंड अप कॉमेडी करेंगे और प्रियंका को गाना गाने का आदेश दिया जाता है। जहां प्रियंका "पहला नशा" सॉन्ग गाती हैं और अब्दु उनका इसमें साथ देते हैं। जिसके बाद टीना अब्दु को अपने साथ कैंडल लाइट डिनर करने के लिए कहती हैं जिसे सुनकर अब्दु को शर्म आ जाति है। वहीं साजिद अपनी परफॉर्मेंस में दूसरे घरवालों को शामिल कर अपने अपनी स्टैंडअप कॉमेडी प्रेजेंट करते हैं। जहां उनके परफॉर्मेंस की सभी कंटेस्टेंट्स तारीफ करते हैं। बता दें कि बिग बॉस ने ये अनाउंसमेंट किया कि घर के सभी लोग उनके परफॉर्मेंस को थम्स अप या थम्स डाउन के साथ रेट करेंगे। जहां साजिद खान को उनके परफॉर्मेंस के लिए ज्यादातर पॉजिटिव रिएक्शंस मिलते हैं।
वहीं इसके बाद बिग बॉस साजिद को सभी को राशन बांटने का आदेश देते हैं और उन्हें केवल उनके लिए आए राशन के अनुसार ही खा सकते हैं। बता दें कि शालिन अपना कारण बताते हैं कि उसने साजिद के परफॉर्मेंस को थंपसप क्यों दिया। जहां मान्या शिव से कहती है कि उसने केवल साजिद की खुशी के लिए थम्स अप दिया हैं। वहीं अर्चना उसे सच बोलने के लिए कहती है। इसके साथ ही श्रीजिता और शालिन में मुर्गे के बंटवारे को लेकर असहमति है। शालिन ने साजिद द्वारा उसे पूरा चिकन देने पर अपनी खुशी जाहिर की।
इसके अलावा गौतम, श्रीजिता और शालिन को कन्फेशन रूम में बुलाया जाता है। बिग बॉस ने शालिन से उसकी मेडिकल स्टेटस के बारे में पूरी सच्चाई बताने के लिए कहा और उसे बताया कि उसे 200 ग्राम प्रोटीन की जरूरत है और चिकन 3.5 किलोग्राम का है, इसलिए राशन को उसकी मेडिकल स्टेटस को ध्यान में रखते हुए भी भिजवाया गया है ताकि वह अन्य प्रोटीन का सेवन कर सके। वहीं कॉफी को लेकर शिव और सौंदर्या में झगड़ा होता है। सुंबुल ने उन्हें लड़ाई बंद करने के लिए कहा। बाद में शिव भावुक हो जाते हैं और मान्या अपने माता-पिता से कैमरे के जरिए बात करती है। इसके साथ ही निमृत काफी देर तक अकेली बैठी रहती है और तभी मान्या उन्हें खोजती हुई आती है। वहीं निमृत ने कहा कि वह बस अपना 'मी टाइम' ले रही थी।
इसके बाद शालिन और गौतम एक दूसरे के साथ फुसफुसाते हुए बाते करते हैं जिसपर सुंबुल उन्हें चेतावनी देती है कि सलमान खान उन्हें फुसफुसाते हुए डांटेंगे। बता दें कि गौतम स्पेनिश ऑमलेट बनाने जाता है। वहीं मान्या और प्रियंका शिव और साजिद के बारे में बात करते हैं। जहां टीना शालिन को श्रीजिता के बारे में बताती है और कहती है कि उसे डर्टी नहीं स्मार्ट खेलना चाहिए। उनका दावा है कि श्रीजिता ने गौतम को उनके खिलाफ भड़काने की कोशिश की थी। निमृत को प्रियागोल्ड चॉकलेट बॉक्स की चाबी मिलती है।