Bigg Boss 16: कंटेस्टेंट अंकित गुप्ता को सभी घर वालों ने कहा "फ्लॉप", चेहरे पर फेंका फॉम

Bigg Boss 16 Uodate: बिग बॉस 16 पहले वीकेंड के वार एपिसोड में एक टास्क के दौरान घरवालों ने अंकित गुप्ता को 'फ्लॉप' का टाइटल दिया।;

Update:2022-10-09 13:22 IST

Bigg Boss 16 Promo (image: social media)

Bigg Boss 16 Promo: आपको बता दें कि बिग बॉस 16 मोस्ट अवेटेड एंटरटेनमेंट रियलिटी शो, का ह्यूज प्रीमियर 1 अक्टूबर को हुआ था। जहां होस्ट के रूप में बॉलीवुड स्टार सलमान खान और कंटेस्टेंट के रूप में डिफरेंट फेमस नामों के साथ, यह शो एक फुल एंटरटेनमेंट होने का वादा करता है। वहीं वीकेंड का वार एपिसोड, जो पहले शनिवार और रविवार को टेलीकास्ट होता था लेकिन अब शुक्रवार और शनिवार को ट्रांसफर्ड कर दिया गया है। बता दें कि शनिवार के एपिसोड के प्रोमो में घर के अंदर की एक्टिविटीज की एक झलक दिखाई गई है, जिसकी निगरानी होस्ट सलमान खान ने की थी।

इसके अलावा वीकेंड एपिसोड के प्रोमो में होस्ट सलमान खान ने सभी को गार्डन एरिया के आसपास इकट्ठा होने को कहा। जहां हिट और फ्लॉप के टैग वाले दो बूथ बनाए गए थे और कंटेस्टेंट्स को शो में उन दो कंटेस्टेंट्स को बुलाना होता है, जिन्हें वे हिट या फ्लॉप समझते हैं। फिर उन्हें कारण बताते हुए फ्लॉप उम्मीदवार पर स्प्रे करना पड़ा। बता दें कि प्रोमो के मुताबिक निमृत कौर अहलूवालिया, टीना दत्ता, सौदरिया और गोरी नागोरी अंकित के चेहरे पर स्प्रे किया और उन्हें 'फ्लॉप' कंटेस्टेंट अनाउंस किया। वहीं सलमान खान उनसे यह भी कहते हैं कि वह शो में नजर नहीं आ रहे हैं और उन्हें थोड़ा खुल जाना चाहिए।

इसके साथ ही एपिसोड में सलमान खान एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना और नीना गुप्ता का शो में स्वागत करते नजर आए। जहां रश्मिका व्हाइट क्रॉप टॉप, फ्लेयर्ड ट्राउजर और फ्लोई श्रग सेट में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। एवरग्रीन ब्यूटी नीना गुप्ता रेड साड़ी में बेहद स्टाइलिश लग रही थीं। एपिसोड में, सलमान खान और अभिनेत्री एक मजेदार गेम खेलते हुए दिखाई देते हैं, जहां उन्हें हेडफ़ोन पर तेज़ संगीत सुनना होता है और यह समझना होता है कि दूसरा व्यक्ति केवल उनके होंठों को हिलते हुए देखकर क्या कह रहा है। ये सभी पुष्पा के रश्मिका के पॉपुलर गाने 'सामी' पर डांस भी करते नजर आएंगे।


Tags:    

Similar News