Deva Trailer Release Date: देवा के ट्रेलर पर आया बड़ा अपडेट, 2 मिनट के ट्रेलर में दिखेगा शाहिद कपूर का किलर अंदाज

Shahid Kapoor Deva Trailer: देवा के ट्रेलर से जुड़ी शानदार जानकारी हाथ लगी है, जिसे सुन फैंस खुशी से उछल पड़ेंगे, चलिए बताते हैं।;

Report :  Shivani Tiwari
Update:2025-01-08 15:24 IST

Shahid Kapoor Deva Trailer Release Date

Deva Trailer Release Date: शाहिद कपूर अपनी आने वाली एक्शन थ्रिलर फिल्म देवा को लेकर सुर्खियों में हैं, फिल्म का टीजर हाल ही में रिलीज किया गया था, जिसे बहुत ही धांसू प्रतिक्रिया मिली। जी हां! टीजर में शाहिद कपूर का ऐसा पागलपन और एक्शन देखने को मिला कि एक्टर्स ने भी टीजर की खूब तारीफ की। वहीं अब देवा के ट्रेलर से जुड़ी शानदार जानकारी हाथ लगी है, जिसे सुन फैंस खुशी से उछल पड़ेंगे, चलिए बताते हैं।

शाहिद कपूर की देवा का ट्रेलर (Shahid Kapoor Deva Trailer Release Date)

देवा का टीजर सामने आने के बाद दर्शक इंतजार में हैं कि देवा का ट्रेलर कब सामने आएगा, मेकर्स ने टीजर के समय ही इतना हिंट दे दिया था कि देवा का ट्रेलर बहुत ही जल्द लॉन्च होगा, लेकिन अब तक ट्रेलर की रिलीज डेट सामने नहीं आई है। देवा के ट्रेलर की रिलीज डेट भले ही सामने ना आई हो, लेकिन ट्रेलर कितने मिनट का है, इसका खुलासा हो चुका है।


देवा के ट्रेलर को लेकर आई लेटेस्ट अपडेट के अनुसार इसका ट्रेलर 2 मिनट और 22 सेकंड का है। देवा के टीजर में ही शाहिद कपूर का ऐसा खतरनाक अंदाज देखने को मिला ही, तो सोचिए ट्रेलर में शाहिद कपूर क्या कमाल करते दिखाई देंगे, उम्मीद है कि मेकर्स बहुत ही जल्द ट्रेलर रिलीज डेट का खुलासा कर देंगे।

कब रिलीज होगी फिल्म देवा (Deva Movie Release Date)

बताते चलें कि बॉलीवुड की इस अपकमिंग एक्शन थ्रिलर फिल्म देवा में शाहिद कपूर एक पुलिस ऑफिसर का किरदार निभा रहें हैं, जिसका नाम देवा है। इस फिल्म में शाहिद कपूर के (Deva Star Cast) साथ पूजा हेगड़े कुब्रा सैत और पावेल गुलाटी जैसे कलाकार नजर आएंगे। मशहूर मलयालम फिल्ममेकर रोशन एंड्रूज के डायरेक्शन में बनी और ज़ी स्टूडियोज़ व रॉय कपूर फिल्म्स के प्रोडक्शन तले बनाई गई फिल्म देवा 31 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है।

Tags:    

Similar News