Bigg Boss 18 में Chahat Pandey ने किया स्वीकार की बाहर वो कर रही हैं किसी को डेट
Bigg Boss 18 Chahat Pandey Boyfriend: बिग बॉस 18 में चाहत पांडे ने अविनाश मिश्रा के सामने माना की वो कर रही हैं किसी और को डेट;
Bigg Boss 18 Chahat Pandey Boyfriend: बिग बॉस 18 में इस वीक चाहत पांडे अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ की वजह से सुर्खियों में हैं। जबसे उनकी माँ ने फैमिली वीक में ये कहा है कि उनकी बेटी का कोई बॉयफ्रेंड नहीं है। वो जिससे कहेंगी चाहत पांडे उसी से विवाह करेंगी। इन सबके बीच वीकेंट के वॉर पर सलमान खान ने चाहत पांडे की माँ के द्वारा दिए गए स्टेटमेंट का खुलासा करते हुए बताया कि चाहत पांडे किसी गुजराती को डेट कर रही हैं। जिसका एक क्लिप भी दिखाया गया। लेकिन Chahat Pandey ने स्वीकार करने से मना कर दिया। Avinash Mishra ने कहा कि मान ले चाहत सेट पर सबको पता है। जिसके बाद इन मुद्दो पर घर में बातें होने लगी, अब जाकर अविनाश मिश्रा के सामने चाहत पांडे ने अपने रिलेशनशिप पर हामी भर दी है।
बिग बॉस 18 चाहत पांडे ने माना की उनका बॉयफ्रेंड है (Bigg Boss 18 Chahat Pandey Accepted Relationship)-
बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) में हालहि में नॉमिनेशन टॉस्क का आयोजन किया गया है। जिसमें कंटेस्टेंट को टाइम का ख्याल रखना था। जिसमें घरवालों को टीम में बाँटा गया है। तो वहीं टॉस्क के दौरान एक टीम समय का काउंट करेगी तो वहीं दूसरी टीम उसे कंफ्यूज करने की कोशिश करेगी। इस टॉस्क के दौरान रजत दलाल, चाहत पांडे और श्रुतिका अर्जुन एक टीम में थे। टॉस्क के दौरान अविनाश मिश्रा ने चाहत पांडे से कहा कि बाहर जो आपके हैं वो कैसे हैं जिसपर चाहत पांडे ने कहा वो ठीक हैं। जिसके बाद अविनाश मिश्रा ने कहा कि आपने मान लिया है कि आप किसी को डेट कर रही हैं। तबतक चाहत पांडे ने बात को पलट दिया। तो वहीं इसके बाद पीछे से रजत ने इशारे में बताया कि टाइम हो गया है।
जिसके बाद बिग बॉस ने रजत की टीम को डिक्वालिफाई कर दिया क्योंकि उन्होंने नियम का उल्लंघन किया। जिसकी वजह से पूरी टीम नॉमिनेट हो गई है। इस वीक डबल एविक्शन होता है तो चाहत पांडे का एविक्ट होना तय है। तो वहीं इन सबके बीच चाहत पांडे और उनके रिव्यूमर्ड बॉयफ्रेंड की तस्वीरें वायरल हो रही है। लेकिन अभी तक चाहत पांडे ने खुलकर इस बात को स्वीकार नहीं किया है कि वो बाहर किसी को डेट कर रही हैं।