Bigg Boss 18 Top 3: रजत दलाल नहीं ये कंटेस्टेंट बनेगे बिग बॉस 18 टॉप 3 का हिस्सा
Bigg Boss 18 Top 3 Contestants: बिग बॉस 18 में टॉप 3 कंटेस्टेंट के बारे में फिनाले से पहले ही बिग बॉस के इस एक्स कंटेस्टेंट ने किया घोषणा;
Bigg Boss 18 Top 3 : बिग बॉस 18 के फिनाले में 10 दिन भी नहीं बचा हुआ है। और इस समय बिग बॉस 18 में कुल 9 कंटेस्टेंट बचे हुए हैं। जिसमें इस वीक तीन कंटेस्टेंट घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट किए गए हैं। जिसमें रजत दलाल, चाहत पांडे और श्रुतिका अर्जुन का नाम शामिल है। तो वहीं इस वीक बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) में डबल एविक्शन होने जा रहा है। जिसमें एक एविक्शन घरवालों की मर्जी से तो वहीं दूसरा एविक्शन जनता के वोट द्वारा होगा। तो वहीं अब जाकर बिग बॉस 18 के टॉप 3 कंटेस्टेंट की लिस्ट सामने आई है।
बिग बॉस 18 टॉप 3 कंटेस्टेंट लिस्ट (Bigg Boss 18 Top 3 Contestants)-
बिग बॉस 18 में जहाँ फिनाले में कुल 5 कंटेस्टेंट जाएगे। तो वहीं बाकी बचे हुए 4 कंटेस्टेंट इन 10 दिनों के अंदर ही एविक्ट हो जाएंगे। और इसके अलावा बिग बॉस 18 का विनर एक ही कंटेस्टेंट बनेगा। इन सबके बीच बिग बॉस 18 का विनर केवल एक ही कंटेस्टेंट होगा। तो वहीं अब जाकर बिग बॉस 18 के टॉप 3 कंटेस्टेटं के बारे में कमाल आर खान ने अनॉउंसमेंट किया है। कमाल आर खान के अनुसार बिग बॉस 18 के टॉप 3 कंटेस्टेंट में रजत दलाल का नाम नहीं शामिल है। कमाल आर खान के अनुसार इस वीक बिग बॉस 18 टॉप-3 कंटेस्टेंट
बिग बॉस 18 के टॉप-3 कंटेस्टेंट विवियन डीसेना, करणवीर मेहरा और शिल्पा शिरोडकर होंगी। तो वहीं Bigg Boss 18 में कहा जा रहा है कि रजत दलाल को जानबूझकर बिग बॉस ने चाहत पांडे और श्रुतिका की टीम में रखा, इसके साथ ही नॉमिनेश टॉस्क के दौरान उनकी टीम को डिसक्वालिफाई कर दिया। जिसकी वजह से वो तीनों नॉमिनेट हो गए। भले ही जनता द्वारा रजत दलाल को सबसे ज्यादा वोट दिया जा रहा हो। लेकिन कहीं ऐसा ना हो कि घरवालें इस वीक Bigg Boss 18 से रजत दलाल को एविक्ट कर दे। क्योंकि सभी को पता है कि रजत दलाल सबसे ज्यादा ज्यादा फेमस कंटेस्टेंट में से एक हैं। अब ये तो आने वाले समय में ही पता चलेगा कि Bigg Boss 18 Top 3 में कौन-कौन जाएगा।