Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: विद्या को हुई 10 साल की सजा, अरमान-अभीरा के रिश्ते का द एंड

Armaan Abhira Upcoming Twist: अभीर के एक्सीडेंट के केस में विद्या को 10 सालों की जेल हो जाएगी, इसके बाद कहानी में क्या नया धमाका होगा, आइए बताते हैं।;

Report :  Shivani Tiwari
Update:2025-01-08 13:28 IST

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Upcoming Major Twist: स्टार प्लस के बहु चर्चित शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में बहुत ही जल्द धमाकेदार ट्विस्ट आने वाला है, जी हां! मेकर्स शो में एक ऐसा ट्विस्ट लाने वाले है, जिसकी वजह से शो की कहानी एक नए मोड़ पर आ जाएगी। दरअसल आने वाले एपिसोड में दर्शक देखेंगे कि अभीर के एक्सीडेंट के केस में विद्या को 10 सालों की जेल हो जाएगी, इसके बाद कहानी में क्या नया धमाका होगा, आइए बताते हैं।

अरमान-अभीरा का हुआ द एंड (Armaan Abhira Upcoming Twist)

ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल में इन दिनों काफी कुछ नया ड्रामा और जबरदस्त ट्विस्ट देखने को मिल रहा है, इसी बीच शो का नया प्रोमो जारी कर दिया गया है, जो बेहद धमाकेदार है। ये रिश्ता क्या कहलाता है के नए प्रोमो की बात करें तो इसकी शुरुआत अभीरा से होती है। मनीष अभीरा से पूछते हैं कि उनका क्या डिसीजन है, इसके जवाब में अभीरा कहती हैं कि मैंने डिसाइड कर लिया है कि मां के ऊपर केस करूंगी।


इसके बाद प्रोमो में कोर्ट रूम की झलक देखने को मिलती है, जहां विद्या खुद यह कुबूल करते दिखाई दे रहीं हैं कि उन्होंने ही अभीर का एक्सीडेंट किया है, इसके बाद जज साहिबा विद्या को सजा सुनाते हुए कहतीं हैं उन्हें 10 साल की कैद की सजा दी जाएगी। यह सुन विद्या रोने लग जाती हैं और अपना आपा खो देती हैं। जब पुलिस उन्होंने लेकर जाने लगती है तो उन्हें चक्कर आ जाता है और वे गिर जाती हैं। अभीरा पानी लेकर आती है, लेकिन अरमान गुस्से में अभीरा के हाथ से बॉटल छीनता है और कहता है कि पास मत आना, मेरी मां की ये हालत तुम्हारी वजह से हुई है, अब इसी गिल्ट से साथ तुम जियो। विद्या के जेल जाने की वजह से अरमान अभीरा से नफरत करने लगा है, यकीनन अब आने वाले समय में दोनों के बीच दुश्मनी बढ़ती जाएगी।

Tags:    

Similar News