Bigg Boss 16: इमली फेम एक्ट्रेस सुंबुल तौकीर खान नहीं चाहती शो में पार्टिसिपेट करना, सलमान से लगता है डर!
Bigg Boss 16 Latest Episode: टेलीविज़न एक्ट्रेस सुंबुल तौकीर खान ने शो से अपना नाम वापस लेने का मन बना लिया था। और बिग बॉस के ऑफर को मना करने वालीं थीं। आइये जानते हैं क्या थी इसकी वजह।;
Bigg Boss 16 Latest Episode: टेलीविज़न एक्ट्रेस सुंबुल तौकीर खान अपने हिट शो इमली के ज़रिये काफी पॉपुलर हो गईं वहीँ आजकल वो रियलिटी शोज़ में से सबसे हिट शो बिग बॉस का हिस्सा बन चुकीं हैं लेकिन उनसे जुडी एक दिपचस्प बात हमारे सामने आई है। दरअसल बकौल सुंबुल उन्होंने कभी इस शो को देखा ही नहीं था और जब उन्होंने इस शो में जाने का प्रस्ताव स्वीकार कर लिया तब जब उन्होंने पिछले सीजन के कुछ एपिसोड देखे तो वो काफी घबरा गईं। इसके बाद उन्होंने शो से अपना नाम वापस लेने का मन बना लिया था। और बिग बॉस के ऑफर को मना करने वालीं थीं।
सुंबुल को लोकप्रिय टीवी शो इमली में उनके काम के लिए जाना जाता है जिसमें उन्होंने शो का किरदार निभाया था। वो अब बिग बॉस 16 की प्रतियोगियों में से एक हैं। शो के लिए सुंबुल कहा "वास्तव में, मेरे पास कोई विशेष कारण नहीं है। जब मुझे प्रस्ताव मिला, तो मैंने अपने पिता से पूछा और फिर जब उन्होंने मुझसे पिछले सीज़न देखने के लिए कहा। मैंने कभी बिग बॉस को देखा ही नहीं था। उस समय मेरा रिएक्शन ऐसा था जैसे 'क्या हो रहा है! ये क्या है?' मैं बहुत डर गई थी। मैंने अपने पिता से कहा कि मैं ये नहीं करुँगी लेकिन उन्होंने मुझे आश्वस्त किया कि मैं इस ऑफर को एक्सेप्ट कर लूँ। आखिरकार मैंने इस ऑफर को एक्सेप्ट करने का फैसला किया।सुंबुल ने कहा कि उन्होंने बिग बॉस सीजन 13 के कुछ क्लिप देखे, जिसमें शहनाज गिल और दिवंगत अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला थे, जिन्होंने सीजन भी जीता था।
शो के होस्ट, सलमान के बारे में बात करते हुए, सुंबुल ने कहा, "मैं एक होस्ट के रूप में उनसे काफी डर्टी हूं क्योंकि वो वीकेंड के एपिसोड में बहुत डांटते हैं और मैं नहीं चाहती कि वो मुझे डांटें । मैं वहां प्यार से रहना चाहती हूं।"
टेलीविज़न शो इमली के अलावा, सुंबुल को अनुभव सिन्हा की आर्टिकल 15 में भी देखा गया था। अनुभव और फिल्म के मुख्य अभिनेता आयुष्मान खुराना के साथ बिताए समय को याद करते हुए उन्होंने कहा, "मैं व्यक्त भी नहीं कर सकती, ये मेरे लिए बहुत बड़ा था। मैं नर्वस थी लेकिन आयुष्मान ने मुझसे (मेरी घबराहट के बारे में) बात की। मुझे याद है कि मैंने उन्हें फ्लॉसिंग डांस स्टेप भी सिखाया था।"
सुंबुल ने लॉकडाउन के दौरान काम की कमी और इमली के लिए काम करने का प्रस्ताव मिलने के बारे में भी कई बातें बताईं । "मेरे पास कोई काम नहीं था और जब मुझे इमली के लिए प्रस्ताव मिला था तबतक मैं काफी टूट गयी थी। जब मुझे पहला ऑफर मिला तो मैंने उसे भी मना कर दिया। फिर उन्होंने मुझे दूसरा ऑडिशन भेजने के लिए कहा और मैंने आधे-अधूरे मन से उसे रिकॉर्ड भी कर लिया। जब उन्होंने इसे पसंद किया और आखिरकार मुझे फोन किया, तब मुझे एहसास हुआ कि मुझे इसे हाथ से नहीं जाने देना है और मुझे मेरा बेस्ट देना है। "
बिग बॉस में 17 साल की उम्र में सुंबुल इस साल की सबसे कम उम्र की कंटेस्टेंट हो सकती हैं। "मैं बिग बॉस 16 में सबसे छोटी कंटेस्टेंट हूं। मैं कभी भी स्टुडियस टाइप नहीं रही। आप मेरे अंदर पढ़ाई के अलावा सब कुछ पा सकते हैं । मेरे पिता भी पढ़ाई को लेकर ज्यादा सख्त नहीं थे, हालांकि वे डांस के पक्षधर थे। मुझ पर कभी भी स्कूल में 90 या 99% स्कोर करने का दबाव नहीं था।"
फिलहाल सुंबुल शो में क्या कमाल करती हैं ये देखने वाली बात है लेकिन अभी तक वो शो को काफी एन्जॉय करती नज़र आ रहीं हैं।