Bigg Boss 16: प्रियंका चौधरी के साथ अपने रिश्ते पर बोले अंकित गुप्ता, जवाब सुनकर फैंस हो जायेंगे निराश!
Bigg Boss 16: कंटेस्टेंट्स में से एक हैं जिनकी दोस्ती लोगों का ध्यान खींच रही है, वो हैं अंकित गुप्ता और प्रियंका चौधरी। जिन्हे हम सभी fatejo के नाम से जानते हैं।;
Bigg Boss 16: बिग बॉस का लेटेस्ट सीज़न कई सारे धमाकों के साथ वापस आ गया है जहाँ हम पहले दिन से ही घर के अंदर कुछ दिलचस्प गतिविधियां देख सकते हैं। एक ओर जहाँ सभी कंटेस्टेंट्स एक दूसरे के साथ तालमेल बैठाने की कोशिश कर रहे हैं। वहीँ उन कंटेस्टेंट्स में से एक हैं जिनकी दोस्ती लोगों का ध्यान खींच रही है, वो हैं अंकित गुप्ता और प्रियंका चौधरी। जिन्हे हम सभी fatejo के नाम से जानते हैं।
भारत के सबसे पसंदीदा और कॉन्ट्रोवर्शियल शो में से एक बिग बॉस वापस आ गया है और फैंस इस शो को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। सलमान खान द्वारा होस्ट किया गया बिग बॉस का 16वां सीजन शुरू हो गया है और फैंस इस शो की हर गतिविधियों पर अपनी नज़र गड़ाएं हैं। इस साल की थीम सर्कस है। कंटेस्टेंट्स शो में कई तरह के नए नए टास्कस करते हुए दिखाई देंगे और जैसा कि निर्माताओं ने वादा किया था, ये सीजन काफी एंटरटेनिंग होने वाला है।
शो में अपनी 'क्लोज फ्रेंडशिप' से सबका ध्यान खींचने वाले दो कंटेस्टेंट्स अंकित गुप्ता और प्रियंका चौधरी हैं। दोनों ही कलर्स के सीरियल 'उडारियाँ' में अपनी एक्टिंग स्किल से काफी प्रसिद्ध हो चुके हैं तब से उनकी डेटिंग की अफवाहें सभी जगह हॉट टॉपिक बनी हुईं हैं।
दोनों के बढ़ते प्यार को देखकर, घरवालों ने अंकित से उनके बीच चल रहे इस रिश्ते के बारे में पूछा। यह पूछे जाने पर कि क्या दोस्ती के अलावा भी कुछ है, अंकिता ने सीधा जवाब दिया। उन्होंने कहा कि वे दोनों अनुसार अपने रिश्ते में आगे बढ़ रहे हैं और इस दोस्ती से कुछ भी नहीं चाहते हैं। अंकित ने ये भी खुलासा किया कि वो एक साथ अच्छे हैं और वे दोस्ती के अलावा और कुछ भी नहीं सोचते हैं।
खैर, ये PriyAnkit के फैंस को काफी निराश कर सकता है, लेकिन शो अभी शुरू हुआ है इसलिए अभी काफी समय है ये देखने के लिए कि समय के साथ-साथ दोनों की दोस्ती कैसे आगे बढ़ेगी। इससे पहले सलमान ने भी उन्हें चिढ़ाया था और कहा था कि उन्हें लगता है कि वो दोनों साथ में अच्छे लगेंगे।