Bigg Boss 16: साजिद खान ने एमसी स्टैन को अर्चना गौतम को थप्पड़ मरने के लिए उकसाया, क्या रैपर हो जायेंगे शो से आउट

Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 का नया प्रोमो हर किसी को हैरान कर देगा क्योंकि साजिद खान एमसी स्टैन से अर्चना गौतम को थप्पड़ मारने के लिए कह रहे हैं। देखिये ये वीडियो।;

Update:2023-01-04 18:03 IST

Bigg Boss 16 (Image Credit-Social Media)

Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 का नया प्रोमो हर किसी को हैरान कर देगा क्योंकि साजिद खान एमसी स्टैन से अर्चना गौतम को थप्पड़ मारने के लिए कह रहे हैं। जहाँ साजिद अपने आप को हमेशा सही साबित करने पर उतारू रहते हैं ऐसे में शो पर क्या हुआ जो उन्होंने स्टैन को अर्चना को थप्पड़ मरने को कहा आइये ये भी जान लेते हैं।

बिग बॉस 16 का लेटेस्ट प्रोमो आपको काफी हैरान कर देगा क्योंकि इसमें साजिद खान को एमसी स्टैन को अर्चना गौतम को थप्पड़ मारने की सलाह देते देखा गया। आपको बता दें कि सलमान खान के शो के पिछले एपिसोड में एमसी स्टैन और अर्चना गौतम के बीच कैप्टन रूम की सफाई को लेकर तीखी नोकझोंक हुई थी। वो नए कप्तान अब्दु रोजिक से शिकायत करती है कि स्टैन ने कप्तान के कमरे को ठीक से साफ नहीं किया। इसके बाद अर्चना और स्टैन के बीच काफी भयंकर झगड़ा हो जाता है।

वहीँ अर्चना गौतम से तीखी नोकझोंक के बाद एमसी स्टैन गुस्से से आग बबूला नजर आते हैं। प्रोमो में उन्हें गुस्से में साजिद खान से बात करते देखा जा सकता है। उसके साथ बातचीत करते हुए, स्टैन कहते दिखता है कि वो घर छोड़ना चाहता है क्योंकि वो अर्चना के व्यवहार को बर्दाश्त नहीं कर सकता।

वहीँ साजिद खान स्टैन को शांत रहने और घर से बाहर नहीं निकलने के लिए कहा। वो आगे एमसी से कहते हैं कि अभी जाओ और उसे थप्पड़ मारो। इसके बाद स्टैन साजिद के कहे मुताबिक अर्चना गौतम को थप्पड़ मारने जाने लगता है लेकिन शिव ठाकरे स्टैन को ऐसा करने से रोकते नजर आ रहे हैं। वैसे प्रोमो काफी चौंकाने वाला है और ये जानना भी काफी दिलचस्प होगा कि शो के आज रात के एपिसोड में क्या होगा।

दरअसल कैप्टन रूम की सफाई नहीं करने पर अर्चना गौतम एमसी स्टैन को लगातार खरी खोटी सुनती रहतीं हैं। अर्चना गौतम की लगातार गालियों और आरोपों को सुनकर एमसी स्टैन को गुस्सा आ गया, उन्होंने उस पर कटाक्ष किया और उसके पालन-पोषण की बात कही। दोनों ने एक-दूसरे के माता-पिता को गालियां भी दीं। विशेष रूप से, शिव ठाकरे, अब्दु रोज़िक और श्रीजिता डे ने भी अर्चना गौतम को इस तरह से अनावश्यक रूप से विवाद पैदा करने के लिए फटकार लगाई। फिलहाल अब ऐसा लगता है वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान इस मुद्दे को जरूर उठाएंगे। 

Tags:    

Similar News