Bigg Boss 17 में अभिषेक मल्हान की एंट्री हुई पक्की, यूट्यूबर ने खुद किया रिवील
Bigg Boss 17: पिछले काफी वक्त से 'बिग बॉस 17' में फेमस यूट्यूबर अभिषेक मल्हान की एंट्री की चर्चा हो रही है और अब आखिरकार अभिषेक ने खुद अपनी एंट्री को लेकर खुलासा किया है।;
Bigg Boss 17: 'बिग बॉस ओटीटी' का दूसरा सीजन काफी हिट रहा था। बिग बॉस के इतिहास में पहली बार कोई वाइल्ड कार्ड विजेता बना और ट्रॉफी अपने नाम कर गया। वहीं, अभिषेक मल्हान इस शो के फर्स्ट रनर अप रहे थे। शो के खत्म होने के बाद से अभिषेक मल्हान की 'बिग बॉस 17' में हिस्सा लेने की चर्चा हो रही है। अब इस बीच एक्टर ने खुद रिवील कर दिया है कि वो शो में हिस्सा ले रहे हैं या नहीं।
अभिषेक मल्हान शो में लेंगे हिस्सा
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभिषेक मल्हान को भी बिग बॉस 17 के लिए अप्रोच किया गया है। हालांकि, इस बारे में कोई पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन उनके तमाम फैंस उनसे पूछ रहे हैं कि क्या वह बिग बॉस 17 कर रहे हैं या नहीं। अभिषेक ने आखिरकार बिग बॉस 17 में जाने को लेकर अपने व्लॉग में खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि तमाम एडिट और फैन पोस्ट देखने के बाद उन्हें लगता है कि वह रियलिटी शो के लिए ही बने हैं। हालांकि, उनका परिवार नहीं चाहता कि वह अगला सीज़न करें। यहां तक कि उनके दोस्त और वह खुद भी शो नहीं करना चाहते, लेकिन जब वह एडिट देखते हैं तो उन्हें लगता है कि उन्हें ऐसा करना चाहिए।
इस शर्त पर शो में जाएंगे अभिषेक
अभिषेक ने आगे कहा कि वह एक खास शर्त पर ही बिग बॉस 17 में हिस्सा लेंगे। उन्होंने कहा- ''उस सीजन में जाना चाहता हूं जहां पर आसिम और बाकी सभी अच्छे खिलाड़ी आए, आसिम का मैं वाकई बहुत सम्मान करता हूं। अगर आप कभी मुझे लाना चाहता हो, तो आसिम भाई को भी साथ लाओ।''
ये कंटेस्टेंट बिग बॉस 17 में आएंगे नजर
इस बार शो में 'गुम है किसी के प्यार में' फेम ऐश्वर्या शर्मा, सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर और यूट्यूबर मिस्टर फैज, टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी दहिया, 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम मोहसिन खान, सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर आवेज दरबार, अंजलि अरोड़ा, 'नागिन 3' फेम सुरभि ज्योति, सुम्बुल तौकीर के दोस्त और जाने-माने टीवी एक्टर फ़हमान खान, 'कुंडली भाग्य' में दिखने वाली अंजुम फेख जैसे स्टार्स नजर आ सकते हैं।
क्या होगी 'बिग बॉस 17' की थीम
दरअसल, हाल ही में 'बिग बॉस 17' का एक नया प्रोमो रिलीज किया गया था, जिसमें शो के प्रीमियर तारीख और थीम को कन्फर्म किया गया था। नए प्रोमो में कव्वाली गायक बने सलमान खान ने शो की थीम बताई। नैरेशन में उनके साथ खुद शो चलाने वाले बिग बॉस भी हैं। बिग बॉस और सलमान ने मिलकर साथ साथ ये कन्फर्म किया कि इस सीजन में जोड़ियां होंगी। वीडियो में सलमान खान कहते हैं- ''क्या बताऊं बिग बॉस के दिल का हॉल। कोने-कोने में है दिलवालों के लिए आलीशान माहौल।" इसके बाद बिग बॉस भी उनसे जुड़ते हुए कहते हैं- "दूंगा उनको एक मीनार, कुछ होंगे मेरे पसंदीदा मेहमान।" फिर सलमान कहते हैं- "लेकिन उससे पहले बिग बॉस लेंगे इश्क के इम्तिहान और मचाएंगे बवाल।" फिर आखिर में बिग बॉस कहते हैं- 'ये गेम नहीं होगा सबके लिए एक सेम।' इस वीडियो को देखकर यह तो साफ हो गया है कि इस बार की थीम कपल और सिंगल की होने वाली है।
कब टेलीकास्ट होगा 'बिग बॉस 17'?
दरअसल, अपने लेटेस्ट प्रोमो वीडियो में सलमान खान ने बताया है कि इस बार बिग बॉस के घर में कई धमाकेदार कंटेस्टेंट्स आएंगे, जो आग से खेलेंगे। इस प्रोमो के साथ एलान किया गया है कि शो 15 अक्टूबर से रात 9 बजे शुरू हो रहा है। आप इस शो को ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर 24 घंटे लाइव देख सकते हैं।