Bigg Boss 18 फेम Chahat Pandey के बॉयफ्रेंड ने बताई रिश्ते की सच्चाई कहा-पांडे जी
Bigg Boss 18 Chahat Pandey Boyfriend: बिग बॉस 18 चाहत पांडे के साथ नाम जुड़ने पर इस एक्टर ने दिया ऑफिशियल स्टेटमेंट;
Bigg Boss 18 Chahat Pandey Boyfriend: बिग बॉस 18 में इस समय चाहत पांडे अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी ज्यादा सुर्खियों में हैं। जबसे घर में फैमिली वीक का आयोजन हुआ है। उस समय से चाहत पांडे की पर्सनल लाइफ बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) में सुर्खियों का हिस्सा बन चुकी हैं। सोशल मीडिया से लेकर हर तरफ चाहत पांडे की लव-लाइफ ही चर्चा में हैं। कल के एपिसोड में चाहत पांंडे को करणवीर मेहरा वीकेंट के वॉर पर हुए मुद्दे पर चिढ़ाते हुए नजर आएं। जिसपर चाहत पांडे का पारा हाई हो गया। और उन्होंने करणवीर मेहरा पर चीजें फेकना शुरू कर दिया। जिसके बाद ये कल पूरे एपिसोड में चाहत पांडे (Chahat Pandey Bigg Boss 18) ही चर्चा में रही हैं।
चाहत पांडे के बॉयफ्रेंड ने दिया ऑफिशियल स्टेटमेंट (Bigg Boss 18 Chahat Pandey Boyfriend Zaan Khan Official Statement)-
बिग बॉस 18 में कल के एपिसोड में चाहत पांडे (Chahat Pandey) ये बात करते हुए नजर आई की वो यहाँ तक पहुँची हैं। उसके लिए उन्होंने काफी ज्यादा मेहनत किया है। तो वहीं इस पर चाहत पांडे से शिल्पा शिरोडकर कहती हुई नजर आई कि यहाँ पर सिर्फ चाहत पांडे ही नहीं अन्य लोग भी मेहनत करके ही पहुँचे हैं। जिसपर चाहत पांडे अपने को-एक्टर जान शाह का नाम लेती हैं और उनके बारे में बात करती हैं। तो वहीं चाहत पांडे द्वारा जान खान का नाम जुड़ने पर अब जाकर जान खान ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक स्टोरी पोस्ट किया है। जिसमें उन्होंने अपने और चाहत पांडे के रिश्ते की सच्चाई बताई है।
जान खान ने अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी पोस्ट करते हुए बताया है। मैं और पांडे जी एक अच्छे दोस्त हैं, हम दोनों ने एक-दूसरे के साथ 2019 से लेकर 2020 तक कार्य किया है। वो मुझे प्यार से खान साहब बोलती थी। हम एक अच्छे दोस्त हैं इससे ज्यादा हमारे बीच कुछ भी नहीं है। और इसके साथ ही उन्होंने Bigg Boss 18 के लिए Chahat Pandey को बेस्ट विशेश दिया है।