Bigg Boss 18 Elimination: बिग बॉस 18 में डबल एविक्शन लाइव वोटिंग से फैसला
Bigg Boss 18 Eliminated Contestants: बिग बॉस 18 में इस वीक होगा डबल एविक्शन चलिए जानते हैं कौन-सा कंटेस्टेंट होगा एविक्ट;
Bigg Boss 18 Elimination: बिग बॉस 18 में इस वीक घर से बेघर होने लिए तीन कंटेस्टेंट को नॉमिनेट किया गाया है। जिसमें रजत दलाल, चाहत पांडे और श्रुतिका अर्जुन का नाम शामिल है। बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) में इस वीक नॉमिनेशन टॉस्क का आयोजन किया गया है। जिसमें कंटेस्टेंट को टाइम काउंट करना था। जिन टीमों ने सहीं से काउंटिंग किया वो नॉमिनेशन से बच जाते और जिस टीम की काउंटिंग सबसे बाकी टीम की तुलना में 13 मिनट से पहले या 13 मिनट से ज्यादा रही वो नॉमिनेट हो जाएंगे। लेकिन रजत की टीम को बिग बॉस ने डिस्क्वालिफाई कर दिया क्योंकि उन्होंने बिग बॉस के नियमों का उल्लंघन किया। तो वहीं अब बिग बॉस 18(Bigg Boss 18) में दो कंटेस्टेंट एविक्ट हो जाएंगे इस वीक
बिग बॉस 18 में इस वीक होगा ट्रिपल एविक्शन (Bigg Boss 18 Elimination This Week)-
बिग बॉस 18 में इस वीक डबल एलिमिनेशन किया जाएगा। तो वहीं ऐसा कहा जा रहा है कि बिग बॉस के मेकर्स नहीं चाहते हैं कि रजत दलाल फाइनलिस्ट बने वो किसी अन्य कंटेस्टेंट को बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) का विनर बनाना चाहते हैं। क्योंकि रजत दलाल की फैन फॉलोईंग ज्यादा है इसके साथ ही एल्विश यादव भी रजत दलाल (Rajat Dalal) को सपोर्ट कर रहे हैं। जिसकी वजह से Bigg Boss 18 टॉप-2 कंटेस्टेंट की लिस्ट में रजत दलाल का नाम शामिल होने के चांस ज्यादा है। इसलिए रजत दलाल के फैंस आरोप लगा रहे हैं कि बिग बॉस के मेकर्स इस वीक रजत दलाल को एविक्ट करने का विचार बना रहे हैं।
इस सप्ताह दो-तीन लोग निष्कासित होंगे, एक का नाम नामांकित तीन प्रतियोगियों में से निश्चित है, लेकिन बाकी बचे छह प्रतियोगियों में से भी हो सकते हैं।
लेकिन यदि वोटिंग ट्रेंड की बात करें तो रजत दलाल सबसे ऊपर हैं, उनके बाद चाहत पांडे और फिर श्रुतिका अर्जुन हैं। तो वही घर में एक टास्क का आयोजन किया गया है.जिसमें नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट अपने लिए प्रचार करेंगे. घर में आई जनता ने लाइव वोट में श्रुतिका अर्जुन को सबसे कम वोट दिया जिसकी वजह से वो बाहर हो गई।