Bigg Boss 18 Eviction: बिग बॉस ने रजत दलाल को दिया धोखा, होगा डबल एविक्शन
Bigg Boss 18 Evicted Contestants This Week: बिग बॉस 18 में इस वीक होगा डबल एविक्शन घरवालें और जनता के वोट पर तय होगा एविक्शन;
Bigg Boss 18 Eviction: बिग बॉस 18 फिनाले के दो हफ्ते ही बचे हुए हैं। और घर में 9 कंटेस्टेंट हैं, लेकिन फिनाले में केवल 5 कंटेस्टेंट ही जाएंगे। यही वजह है कि अब बिग बॉस में कंटेस्टेंट के लिए हर दिन खतरों से भरा हुआ होगा। कोई ना कोई कंटेस्टेंट एविक्ट हो सकता है। इस वीक घर से बेघर होने के लिए तीन कंटेस्टेंट नॉमिनेट हुए हैं। जिसमें रजत दलाल, श्रुतिका अर्जुन और चाहत पांडे का नाम शामिल है। तो वहीं अब मीडिया रिपोर्ट कि माने तो इस वीक Bigg Boss 18 में डबल एविक्शन होगा।
बिग बॉस 18 में इस वीक होगा डबल एविक्शन (Bigg Boss 18 Double Eviction This Week)-
बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) में इस वीक नॉमिनेशन प्रक्रिया में बिग बॉस ने कंटेस्टेंट को तीन ग्रुप में विभाजित किया था। जिसमें सभी को 13 मिनट तक टाइम काउंट करना था। जो सहीं समय पर काउंटिंग कर लेगा या फिर जो टाइम के करीब रहेगा वो बच जाएगा। तो वहीं जो अन्य ग्रुप की तुलना में टाइम काउंट करने में गलती कर देगा या फिर टाइम ज्यादा बताएगा वो नॉमिनेट हो जाएगा। बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) द्वारा इस तरह से ग्रुप में डिवाइट करने पर नेटिजन्स द्वारा ऐसे आरोप लगाए गए कि बिग बॉस नहीं चाहते हैं कि Rajajt Dalal Finale में जाए इसलिए उनके साथ चाहत पांडे और श्रुतिका को रखा गया है। रजत दलाल को धोखा दिया गया है।
तो वहीं अब ऐसी रिपोर्ट्स आ रही है कि इस हफ्ते Bigg Boss 18 में डबल एविक्शन होगा। एक एविक्शन घरवाले के वोटिंग के माध्यम से होगा तो वहीं दूसरा एविक्शन जनता के वोट द्वारा होगा। यदि वोटिंग ट्रेंड की बात करें तो चाहत पांडे और श्रुतिका अर्जुन को सबसे कम वोट मिले हैं। जिसकी वजह से वो इस वीक एविक्ट हो सकती हैं। वैसे तो आने वाले दिनों में क्लियर हो जाएगा कि इस वीक कौन-कौन सा कंटेस्टेंट एविक्ट होगा।