Television के इन पॉपुलर सितारों ने ठुकराया Bigg Boss 18, देखें नाम
Bigg Boss 18 Contestants: मेकर्स ने टीवी जगत के कुछ मशहूर अभिनेताओं को बिग बॉस 18 के लिए अप्रोच किया था, लेकिन उन सभी ने बिग बॉस के ऑफर को ठुकरा दिया है|;
Bigg Boss 18 Latest Update: कलर्स चैनल पर आने वाला सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल शो "बिग बॉस 18" को लेकर आए दिन नई अपडेट सामने आ रही है, जैसा कि आप सब जानते होंगे कि बिग बॉस अपने नए सीजन के साथ अक्टूबर महीने में वापसी करने वाला है, इस वजह से दर्शक और अधिक एक्साइटेड हो चुके हैं, क्योंकि बिग बॉस 18 के शुरू होने में बहुत ही कम दिन बचें हैं। आए दिन कंटेस्टेंट्स के नाम को लेकर कयासबाजी चल रही है, वहीं अब जानकारी सामने आ रही है कि मेकर्स ने टीवी जगत के कुछ मशहूर अभिनेताओं को बिग बॉस 18 के लिए अप्रोच किया था, लेकिन उन सभी ने बिग बॉस के ऑफर को ठुकरा दिया है, आइए बताते हैं कि वे एक्टर कौन से हैं।
इन सेलेब्स ने बिग बॉस 18 के ऑफर को किया रिजेक्ट
बिग बॉस एक बहुत ही चर्चित रियलिटी शो है, इसका हर सीजन खूब सुर्खियां बटोरता है, वहीं इस सीजन को भी दिलचस्प बनाने के लिए मेकर्स ऐसे कंटेस्टेंट्स को अप्रोच कर रहें हैं, जिससे भारी मात्रा में दर्शक इस शो को एंजॉय करें। वहीं अब कुछ ऐसे एक्टर्स के नाम सामने आ रहें हैं, जिन्होंने बिग बॉस 18 के ऑफर को ठुकरा दिया है।
सुरभि ज्योति
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम अभिनेत्री सुरभि ज्योति का आता है, सुरभि ज्योति को मेकर्स काफी लंबे समय से बिग बॉस के लिए अप्रोच कर रहें हैं, लेकिन सुरभि हर बार बिग बॉस के ऑफर को ठुकरा देती हैं, वहीं बिग बॉस 18 के लिए भी मेकर्स ने सुरभि को अप्रोच किया, वो भी करोड़ों रुपए के ऑफर के साथ, लेकिन इसके बावजूद भी उन्होंने ये ऑफर रिजेक्ट कर दिया।
अर्जुन बिजलानी
अभिनेता अर्जुन बिजलानी का नाम भी इसी लिस्ट में है। जब से बिग बॉस 18 को लेकर खबरें आनी शुरू हुईं हैं, तभी से कहा जा रहा है कि अर्जुन बिजलानी बिग बॉस 18 का हिस्सा बन सकते हैं, लेकिन अब अर्जुन बिजलानी ने खुद सच बता दिया है कि वे बिग बॉस 18 में नहीं जा रहें हैं।
दिव्यांका त्रिपाठी
टेलीविजन की मशहूर अदाकारा दिव्यांका त्रिपाठी को तो मेकर्स काफी लंबे समय से बिग बॉस में लाना चाह रहें हैं, इस वजह से उन्होंने बिग बॉस 18 का भी ऑफ़र दिया, लेकिन दिव्यांका त्रिपाठी ने बिग बॉस 18 का ऑफर रिजेक्ट कर दिया।
निया शर्मा
टेलीविजन की हॉट अदाकारा निया शर्मा का नाम भी इसी लिस्ट में शामिल है। निया शर्मा ने भी बिग बॉस 18 को करने से मना कर दिया है, उन्हें भी अच्छी खासी फीस ऑफर की गई थी, लेकिन निया इस कॉन्ट्रोवर्शियल शो का हिस्सा नहीं बनना चाहतीं।
जेनिफर विंगेट
अभिनेत्री जेनिफर विंगेट के नाम की तो अक्सर चर्चा होती है, जी हां! जब भी बिग बॉस के आने वाले किसी सीजन की चर्चा होने लगती है तो जेनिफर का नाम जरूर सामने आता है। खबर है कि जेनिफर को बिग बॉस 18 के लिए भी अप्रोच किया गया था, लेकिन एक्ट्रेस ने ऑफर ठुकरा दिया है।