Bigg Boss 18 Wild Card: बिग बॉस की नई वाइल्ड कार्ड एडिन रोज, जानिए उनके बारे में सब कुछ
Edin Rose In Bigg Boss 18: घर में ग्लैमरस का तड़का लगाने अगली वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट आने वालीं हैं, जिनका नाम एडिन रोज है, जो कि एक मॉडल हैं।;
Bigg Boss 18 Wild Card Edin Rose: बिग बॉस 18 का आगाज अक्टूबर महीने में हुआ था, शो को शुरू हुए एक महीने से ज्यादा का समय हो चुका है। जैसे-जैसे बिग बॉस आगे बढ़ रहा है, यह जमकर सुर्खियां बटोर रहा है। बिग बॉस 18 की जमकर चर्चा तो हो रही है, लेकिन इसके बावजूद भी इस शो की टीआरपी अच्छी नहीं आ रही है। वहीं अब मेकर्स एक नया दांव खेलने वाले हैं, जी हां! एक नए वाइल्ड कार्ड की एंट्री होने वाली है, जिनका नाम है एडिन रोज। आइए आपको एडिन रोज के बारे में विस्तार से बताते हैं।
एडिन रोज हैं बिग बॉस की नई वाइल्ड कार्ड (Edin Rose In Bigg Boss 18)
बिग बॉस के घर में अब तक दो वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स की एंट्री हो चुकी है, दिग्विजय सिंह और कशिश कपूर। इन दोनों ने साथ में बिग बॉस के घर में एंट्री की थी, जब से दिग्विजय सिंह और कशिश कपूर बिग बॉस में बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री की है, तब से गेम और अधिक इंट्रेस्टिंग बन चुका है। वहीं अब खबर आ रही है कि घर में ग्लैमरस का तड़का लगाने अगली वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट आने वालीं हैं, जिनका नाम एडिन रोज है, जो कि एक मॉडल हैं।
क्या करती हैं एडिन रोज (Who Is Edin Rose)
बिग बॉस के घर में ग्लैमरस का तड़का लगाने जा रहीं एडिन रोज दुबई की रहने वालीं हैं, जो मॉडल होने के साथ ही एक बेहतरीन एक्ट्रेस भी हैं। एडिन 2020 में भारत आईं, इसके बाद उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की। एडिन सिर्फ एक बेहतरीन अदाकारा ही नहीं हैं, बल्कि वह एक बेहतरीन डांसर भी हैं, उन्होंने कुछ आइटम सॉन्ग भी किए हैं, जिसके लिए उन्हें खूब तारीफें मिली थीं। वह साउथ की कई फिल्मों का भी हिस्सा रह चुकीं हैं। एडिन सोशल मीडिया पर भी खूब पॉपुलर हैं, जी हां! सोशल मीडिया पर वह अपनी गजब की हॉटनेस दिखाती हैं।
अशनीर ग्रोवर की भी हुई एंट्री (Ashneer Grover In Bigg Boss 18)
एडिन रोज से पहले अशनीर ग्रोवर का नाम भी सामने आया था कि वे भी बतौर वाइल्ड कार्ड बिग बॉस में एंट्री करेंगे, उनका प्रोमो भी सामने आया था, जिसमें सलमान खान उन्हें फटकारते नजर आ रहे थे। अब देखना होगा कि अशनीर ग्रोवर शो में बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री करेंगे या फिर सिर्फ गेस्ट के रूप में बिग बॉस में आए थे।