Aashram Season 3 Part 2 का ट्रेलर रिलीज, बदला लेने के लिए तैयार है पम्मी
Aashram Season 3 Part 2 Trailer: आश्रम के तीसरे सीजन के पार्ट 2 का ट्रेलर भी जारी कर दिया गया है, जो बहुत ही जबरदस्त है|;
Aashram 3 Part 2 Trailer Release
Aashram Season 3 Part 2 Trailer: अभिनेता बॉबी देओल की मोस्ट चर्चित और सबसे अधिक पसंद की जाने वाली वेब सीरीज आश्रम अपने नए एपिसोड के साथ एक बार फिर दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार है। जी हां! आश्रम सीरीज के अब तक तीन सीजन आ चुके हैं और तीनों ही हिट रहें, वहीं अब आज तीसरे सीजन के पार्ट 2 का ट्रेलर भी जारी कर दिया गया है, जो बहुत ही जबरदस्त है, चलिए आपको भी आश्रम 3 पार्ट 2 का ट्रेलर दिखाते हैं।
आश्रम 3 पार्ट 2 ट्रेलर (Aashram 3 Part 2 Trailer Release)
आश्रम 3 पार्ट 2 का ट्रेलर रिलीज हो गया है और ट्रेलर देख साफ है कि यह यह और अधिक धमाकेदार होने वाला है। ट्रेलर की बार करें तो पम्मी इस बार फुल प्लानिंग के साथ बाबा से बदला लेने के लिए तैयार है, वह पहले बाबा और भोपा के बीच दूरियां लाएगी, इसके बाद अपनी अगली चाल से बाबा का भांडा फोड़ देगी। वहीं बाबा का किरदार भी पहले से अधिक दमदार लग रहा है, मेकर्स कहानी में और क्या-क्या ट्विस्ट डाले हुए हैं, ये तो सीरीज आने के बाद ही पता चलेगा। ट्रेलर देख साफ है कि बाबा और पम्मी के बीच जबरदस्त आमना सामना होगा। ट्रेलर में बाबा का कुछ दमदार डायलॉग भी सुनने को मिल रहा है जैसे कि दुनिया का कोई भी कानून हम पर लागू नहीं होता। यहां देखें ट्रेलर -
फिलहाल आश्रम 3 पार्ट 2 के ट्रेलर ने दर्शकों को उत्साहित कर दिया है, कमेंट बॉक्स में ट्रेलर को पॉजिटिव रिव्यू मिल रहा है, दर्शक बेसब्री से सीरीज के रिलीज होने का इंतजार कर रहें हैं। बॉबी देओल के साथ ही इस सीरीज में अदिती पोहनकर, चंदन रॉय और तृषा चौधरी जैसे कलाकार हैं। आश्रम Season 3 Part 2 वेब सीरीज 27 फरवरी 2025 को Amazon MX Player पर रिलीज की जायेगी।