Yuzvendra-Dhanashree Divorce: तलाक होते ही युज़वेंद्र-धनश्री वर्मा ने एक-दूसरे को मारा ताना, वायरल हो रहा पोस्ट
Yuzvendra-Dhanashree Divorce: धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल ने तलाक लेने के बाद अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट शेयर किया, उससे साफ है कि दोनों का तलाक हो चुका है|;
Yuzvendra-Dhanashree Divorce
Yuzvendra-Dhanashree Divorce: क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का ऑफिशियल तौर पर तलाक हो चुका है, जी हां! मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार धनश्री और युजवेंद्र के तलाक की फाइनल प्रक्रिया 20 फरवरी को हुई, हालांकि अब तक धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल द्वारा तलाक पर मुहर नहीं लगाई गई है, लेकिन दोनों ने ऑफिशियल तौर पर तलाक लेने के बाद अपने सोशल मीडिया हैंडल पर जो पोस्ट शेयर किया, उससे साफ है कि दोनों का तलाक हो चुका है, जी हां! तलाक के बाद दोनों ने क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है, जो चर्चा में आ चुका है।
युज़वेंद्र चहल का पोस्ट वायरल (Yuzvendra Chahal Post)
पिछले कई महीनों से धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल के तलाक की खबरें सुर्खियों में थीं, लेकिन दोनों ने ही तलाक की खबरों पर चुप्पी साधी हुई थी। बीते दिन यानी कि 20 फरवरी को खबरें आईं कि युज़वेंद्र चहल और धनश्री का कागजी तौर पर तलाक हो गया है। तलाक होते ही युज़वेंद्र चहल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है, जिसे लोग धनश्री से जोड़कर देख रहें हैं। युज़वेंद्र चहल के उस पोस्ट में लिखा है, "जितना मैं सोच सकता हूं, उससे कहीं ज्यादा भगवान ने मुझे बचाया है। मैं सिर्फ अंदाजा लगा सकता हूं, जब-जब भगवान ने मुझे बचाया है, वो भी तब जिसके बारे में मुझे अंदेशा भी नहीं था। मेरा साथ हमेशा देने के लिए धन्यवाद भगवान।"
धनश्री वर्मा का पोस्ट (Dhanashree Verma Post)
युज़वेंद्र चहल के बाद ही धनश्री वर्मा ने भी अपने इंस्टाग्राम की स्टोरी में एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें लिखा हुआ है, "स्ट्रैस से लेकर ब्लेस्ड तक, मैं सोच भी नहीं सकती, कि भगवान ने कैसे मेरी चिंताओं को खुशहाली में बदल दिया। अगर आप आज किसी बात को लेकर चिंता में हैं, तो जान लें कि आपके पास एक चॉइस है। आप या तो चिंता करते रह सकते हैं, या आप सब कुछ भगवान को सौंप सकते हैं और हर चीज के लिए प्रार्थना करना चुन सकते हैं। भगवान के ऊपर विश्वास रखने में आपकी भलाई है, क्योंकि वे आपके लिए सभी चीजों को एक साथ कर सकते हैं।"
धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल का पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, इसी के साथ ही इस पर भी मुहर लग चुकी है कि दोनों की राहें अब हमेशा के लिए जुदा हो चुकीं हैं। बता दें कि चर्चाएं हैं कि धनश्री वर्मा ने युज़वेंद्र चहल ने 60 करोड़ रुपए एलिमनी ली है, हालांकि इस खबर में कितनी सच्चाई है, इसके बारे में कुछ कह पाना मुश्किल है।