Bigg Boss 18 में करणवीर, विवियन और अविनाश मिश्रा में हुई भयंकर लड़ाई, चुम ने किया ड्रामा देखें
Bigg Boss 18 Promo: बिग बॉस 18 में टिकट टू फिनाले वीक में करण वीर मेहरा से भीड़े अविनाश मिश्रा और विवियन डीसेना, चुम दरांग को आई चोट;
Bigg Boss 18 Promo: बिग बॉस 18 फिनाले के लिए ज्यादा समय नहीं बचा हुआ है। जिसकी वजह से हर दिन घर मौजूद कंटेस्टेटं और उनके फैंस के लिए काफी खास होने वाला है। क्योंकि Bigg Boss 18 फिनाले में केवल 5 कंटेस्टेंट ही जाएंगे। तो वहीं अब घर में श्रुतिका अर्जुन का जनता के लाइव वोटिंग द्वारा एविक्शन होने के बावजूद Bigg Boss 18 में कुल 8 सदस्य बचे हुए हैं। जिसमें से एक एविक्शन Bigg Boss 18 Weekend Ka Vaar पर होने वाला है। रजत दलाल और चाहत पांडे के ऊपर अभी भी एविक्शन की तलवार लटक रही है। तो वहीं इन सबके बीच इस वीक टिकट टू फिनाले का आयोजन किया गया। जिसमें विवियन डीसेना और चुम दरांग के पास ये अवसर था कि वो डायरेक्ट फिनाले में पहुँच जाएं। इस टॉस्क के दौरान अविनाश मिश्रा, विवियन डीसेना और करणवीर मेहरा के बीच भंयकर लड़ाई देखने को मिली है।
बिग बॉस 18 आज के एपिसोड में होगा (Bigg Boss 18 Today Episode)-
बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) आज के एपिसोड में टिकट टू फिनाले टॉस्क के दौरान विवियन डीसेना और चुम दरांग के बीच मुकाबला होते हुए देखा गया है। जिसमें चुम दरांग की तरफ से करणवीर मेहरा, शिल्पा शिरोडकर, श्रुतिका अर्जुन खेल रही हैं। तो वहीं विवियन डीसेना की तरफ से अन्य लोग खेल रहे हैं। टॉस्क के दौरान चुम दरांग को विवियन डीसेना खीचते हुए नजर आए हैं। टॉस्क के दौरान खीचातानी दोनों के बीच हुई है क्योंकि टॉस्क ऐसा ही था।
लेकिन चुम दरांग को खीचने पर विवियन डीसेना से करणवीर मेहरा लड़ने लगे। जिसपर अविनाश मिश्रा करणवीर मेहरा से कहते हैं। कि यदि वो ऐसे नहीं करेगा तो टॉस्क कैसे खेलेगा। तो वही Chum को और विवियन दोनों को टास्क के दौरान चोट लग गई है। जिसके बाद करणवीर मेहरा और अविनाश मिश्रा के बीच जमकर लड़ाई हुई है। जोकि आज के एपिसोड में देखने को मिलेगा। तो वहीं चुम दरांग का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें चुम दरांग को साफ देखा जा रहा है कि वो गिरने के बाद हँसती हुई नजर आ रही हैं। जिसके बाद चुम दरांग द्वारा किए गए इस हरकत को नेटिजन्स ने ड्रामा बताया है। तो वहीं विवियन डीसेना चुम को बाद में मनाते हुए नजर आएं हैं।
तो वहीं विवियन डीसेना ने टॉस्क को जीत लिया था। लेकिन इसके बावजूद भी उन्होंने टिकट टू फिनाले लेने से अस्वीकार कर दिया। जिसके बाद चुम दरांग को मौका मिला लेकिन चुम दरांग ने भी टिकट टू फिनाले लेने से मना कर दिया। जिसकी वजह से बिग बॉस के इतिहास में ये पहली बार कि किसी कंटेस्टेंट ने टिकट टू फिनाले लेने के मना कर दिया।