Bigg Boss 18 में Chahat Pandey और Rajat Dalal में हुई भयंकर लड़ाई, चाहत ने मारा रजत को बेलन से
Bigg Boss 18 Rajat Dalal Vs Chahat Pandey: बिग बॉस 18 में जहाँ श्रुतिका अर्जुन का एविक्शन हुआ तो वहीं रजत दलाल और चाहत पांडे के बीच छिड़ी जंग;
Bigg Boss 18 Update: बिग बॉस 18 में आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि घर में आम जनता आएगी और इस हफ्ते नॉमिनेटेड सदस्यों को जनता के सामने ये भाषण देना होगा कि वो किसलिए काबिल हैं घर में रहने के लिए और क्यों नहीं होना चाहिए उनको एविक्ट, जिसमें बिग बॉस घरवालों और जनता दोनों में से किसी एक के फैसले से नॉमिनेटेड सदस्यों में से एविक्ट करने का अनॉउंसमेंट करते हैं। जिसपर घर में मौजूद कंटेस्टेंट ये फैसला लेते हैं कि घर में आई जनता ये फैसला लेगी की इस वीक किसे एविक्ट करना है। घरवालों ने श्रुतिका अर्जुन को सबसे कम वोट दिया, जिसकी वजह से श्रुतिका अर्जुन फिनाले के करीब आकर एविक्ट हो गई हैं। तो वहीं घर में रजत दलाल और चाहत पांडे के बीच लड़ाई हुई है।
बिग बॉस 18 रजत दलाल और चाहत पांडे के बीच हुई लड़ाई (Bigg Boss 18 Rajat Dalal Vs Chahat Pandey)-
बिग बॉस 18 में इस वीक चाहत पांडे और रजत दलाल नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट में से बचे हुए हैं। श्रुतिका अर्जुन के जाते ही इस हफ्ते वीकेंट के वॉर पर यदि एविक्शन होता है तो चाहत पांडे और रजत दलाल में से कोई एक एविक्ट होगा। यदि वोटिंग की बात करें तो रजत दलाल को सबसे ज्यादा वोट मिले हैं। इसलिए चाहत पांडे के इस वीक वीकेंट के वॉर पर एविक्ट होने के ज्यादा चांस हैं।
जैसा कि सभी को पता है कि रजत दलाल और चाहत पांडे का रिश्ता काफी ज्यादा क्यूट है दोनों एक-दूसरे के साथ लड़ते भी हैं और फिर से बोलने लगते हैं। तो वहीं रजत दलाल ये भी कहते हुए कई बार नजर आएं हैं कि वो चाहत से लड़ना नहीं चाहते हैं। इन सबके बीच Bigg Boss 18 में चाहत पांडे और रजत दलाल के बीच फिर से नोकझोक हो गई है। जिसमें रजत दलाल चाहत पांडे से कहते हैं कि क्या तू मुझे मारना चाहती है ले मार जिसपर चाहत पांडे रजत दलाल को बेलन से मारती हैं। जैसा की आप इस वीडियो में देख सकते हैं अविनाश मिश्रा करणवीर मेहरा को बता रहे हैं।