Bigg Boss 18 से इस हफ्ते कौन होगा बाहर, नाम हुआ रिवील

Bigg Boss 18 This Week Eviction: बिग बॉस के इस हफ्ते के Eviction को लेकर भी अपडेट मिल चुकी है, आइए बताते हैं कि इस हफ्ते बिग बॉस के घर से किस खिलाड़ी का पत्ता साफ हो सकता है।;

Report :  Shivani Tiwari
Update:2024-12-18 19:09 IST

Bigg Boss 18 This Week Eviction

Bigg Boss 18 Elimination: बिग बॉस इस समय दर्शकों को भरपूर मनोरंजन कर रहा है, क्योंकि बिग बॉस के घर में इतना ड्रामा देखने को मिल रहा है कि दर्शक इन दिनों इस रियलिटी को खूब एंजॉय कर रहें हैं। बिग बॉस शो की चर्चा पूरे सोशल पर हो रही है, यह शो देश भर की जनता का ध्यान खींच रहा है। बता दें कि श्रुतिका अर्जुन बिग बॉस के घर की नई टाइम गॉड बन चुकीं हैं, बतौर टाइम गॉड श्रुतिका अर्जुन को बिग बॉस की घर में देखना दिलचस्प होने वाला है। वहीं इसी बीच बिग बॉस के इस हफ्ते के Eviction को लेकर भी अपडेट मिल चुकी है, आइए बताते हैं कि इस हफ्ते बिग बॉस के घर से किस खिलाड़ी का पत्ता साफ हो सकता है।

बिग बॉस 18 एविक्शन (Bigg Boss 18 This Week Eviction)

बिग बॉस मेकर्स की एक चाल और बिग बॉस का पूरा गेम बदल जा रहा है, जी हां! मेकर्स अपने हिसाब से गेम को इंट्रेस्टिंग बनाने में जुट हुए हैं। बता दें कि इस हफ्ते बिग बॉस के घर से बेघर होने के लिए पूरे 8 खिलाड़ी नॉमिनेटेड हैं। इस हफ्ते जिन कंटेस्टेंट्स को घर से बेघर करने के लिए नॉमिनेट किया गया है, वो हैं- कशिश कपूर, रजत दलाल, चाहत पांडे, शिल्पा शिरोडकर, करणवीर मेहरा, चुम दरांग, श्रुतिका अर्जुन और दिग्विजय राठी।


जैसा कि हमने आपको बताया कि श्रुतिका अर्जुन बिग बॉस के घर की नई टाइम गॉड बन चुकीं हैं, ऐसे में उनका नाम नॉमिनेशन से हट चुका है, वे दो हफ्तों के लिए नॉमिनेशन से सेफ हो गईं हैं। श्रुतिका अर्जुन के सेफ होने से अब कशिश कपूर, रजत दलाल, चाहत पांडे, शिल्पा शिरोडकर, करणवीर मेहरा, चुम दरांग और दिग्विजय राठी पर एलिमिनेशन की तलवार लटक रही है, लेकिन जरूरी नहीं है कि नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स में से ही कोई घर से बेघर हो, ऐसा भी हो सकता है कि इस हफ्ते बिग बॉस श्रुतिका अर्जुन को ये पॉवर दे कि वे किसी सदस्य को बेघर करें, यदि श्रुतिका अर्जुन को ये स्पेशल पॉवर मिलती है तो उनके निशाने पर घर के कई कंटेस्टेंट्स हैं, जी हां! श्रुतिका अर्जुन की घर में कई लोगों से नहीं बनती, ऐसे में इस हफ्ते का नॉमिनेशन बेहद ट्विस्ट से भरा हो सकता है, क्योंकि श्रुतिका अर्जुन के निशाने पर सबसे पहले कशिश कपूर होंगी, वो इसलिए क्योंकि श्रुतिका अर्जुन और कशिश कपूर की आपस में बिल्कुल भी नहीं बनती। कशिश कपूर के साथ ही यामिनी मल्होत्रा का पत्ता बिग बॉस के घर से कट सकता है। फिलहाल इस हफ्ते का एलिमिनेशन देखने लायक होगा।



 


Tags:    

Similar News