Bigg Boss 18 Weekend Ka Vaar: सलमान खान नहीं करेंगे होस्ट, जानिए किसकी लगेगी क्लास और क्या होगा खास
Bigg Boss 18 Weekend Ka Vaar: वीकेंड के वॉर एपिसोड को लेकर एक ऐसी जानकारी मिली है, जिसे सुन बिग बॉस लवर्स निराश हो सकते हैं|
Bigg Boss 18 Weekend Ka Vaar: बिग बॉस 18 में इन दिनों खूब धमाल मच रहा है, जी हां! इस हफ्ते घर से बहुत ड्रामा देखने को मिल रहा है, कंटेस्टेंट्स ने तो घर को जंग का मैदान ही बना दिया है, रजत दलाल, दिग्विजय राठी और अविनाश मिश्रा के बीच फिजिकल फाइट भी हुई, जिसके बाद दर्शकों को वीकेंड के वॉर के एपिसोड का बेसब्री से इंतजार है, क्योंकि वीकेंड के वॉर पर सलमान खान इन मुद्दों पर बात कर कंटेस्टेंट्स की जमकर क्लास लगाएंगे, लेकिन इसी बीच अब वीकेंड के वॉर एपिसोड को लेकर एक ऐसी जानकारी मिली है, जिसे सुन बिग बॉस लवर्स निराश हो सकते हैं, आइए फिर बताते हैं।
सलमान खान ने छोड़ा बिग बॉस (Salman Khan Weekend Ka Vaar)
बिग बॉस की बात करें तो दर्शकों को सबसे अधिक मजा वीकेंड के वॉर पर ही आता है, जी हां! वीकेंड के वॉर एपिसोड की TRP भी वीक डेज से ज्यादा आती है। हालांकि अब बिग बॉस वीकेंड के वॉर एपिसोड को लेकर नया अपडेट मिल चुका है, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस वीक भी सलमान खान वीकेंड का वॉर होस्ट नहीं करेंगे, हालांकि इसकी वजह सामने नहीं आई है, लेकिन दर्शक सलमान खान को इस हफ्ते बिग बॉस में नहीं देख पाएंगे।
बता दें कि सलमान खान की जगह इस हफ्ते बॉलीवुड कोरियोग्राफर फराह खान ने ली है, वे इस हफ्ते का वीकेंड का वॉर होस्ट करेंगी, अब देखना होगा कि फराह खान इस वीक किसे डांट लगाती हैं और क्या नया ट्विस्ट लेकर आती हैं। इसके अलावा वीकेंड के वॉर में बहुत कुछ खास चीजें देखने को मिलेंगी।
होगी नई वाइल्ड कार्ड की एंट्री (Salman Khan Wild Card Entry)
बिग बॉस में इस वीकेंड के वॉर पर नई वाइल्ड कार्ड की एंट्री होने वाली है, जी हां l! Shalini Passi बिग बॉस के घर में एंट्री करेंगी, अब तक यह बात सामने आ रही थी कि शालिनी बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री करेंगी, लेकिन अब खबर आ रही है कि शालिनी घर में एंट्री तो करेंगी, लेकिन बतौर वाइल्ड कार्ड नहीं, बल्कि गेस्ट के रूप में। शालिनी घर में कुछ दिनों का मेहमान बन कर आएंगी। वहीं वीकेंड के वॉर पर सुनिधि चौहान भी आएंगी, वे अपने हाल ही में रिलीज हुए गाने Aankh को प्रमोट करने बिग बॉस में आएंगी।