Bigg Boss 18 Update: बिग बॉस में जाएंगी हिना खान, घर में कंटेस्टेंट्स संग करेंगी ये काम
Hina Khan In Bigg Boss : बिग बॉस के घर में एक खास गेस्ट की एंट्री होने वाली है, वो कोई और नहीं, बल्कि आप सबकी फेवरेट बिग बॉस की Ex कंटेस्टेंट हिना खान हैं।;
Bigg Boss 18 Latest Update: बिग बॉस दर्शकों के बीच जबरदस्त छाया हुआ है, जी हां! इन दिनों बिग बॉस के घर में काफी हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। मेकर्स दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तरह-तरह के ट्विस्ट ला रहें हैं, लेकिन इसके बावजूद भी TRP का वही हाल है, इसी बीच अब मेकर्स ने TRP के लिए एक और नया दांव खेला है, जी हां! घर में एक खास गेस्ट की एंट्री होने वाली है, वो कोई और नहीं, बल्कि आप सबकी फेवरेट बिग बॉस की Ex कंटेस्टेंट हिना खान हैं।
हिना खान बिग बॉस में (Hina Khan In Bigg Boss 18)
हिना खान बिग बॉस का हिस्सा रह चुकीं हैं, हालांकि वह बिग बॉस की ट्रॉफी नहीं जीत पाईं थीं, लेकिन फर्स्ट रनर अप जरूर बनीं थीं। वहीं अब खबर आ रही है कि हिना खान की बिग बॉस के घर में एंट्री होने वाली है, हालांकि वे बतौर कंटेस्टेंट नहीं, बल्कि बतौर गेस्ट के रूप में बिग बॉस के घर में एंट्री करेंगी। जी हां l! इस वीकेंड के वॉर पर हिना खान घर में मेहमान बनकर आएंगी और कंटेस्टेंट्स संग जमकर मस्ती करेंगी। हिना खान के बिग बॉस में एंट्री को लेकर जैसे ही खबरें सामने आईं, उनके फैंस खुशी से झूम उठे हैं।
कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से लड़ रहीं हैं हिना खान (Hina Khan Cancer patient)
बताते चलें कि हिना खान इस समय कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से लड़ रहीं हैं, उन्होंने महीनों पहले ही अपने फैंस को अपने कैंसर से जुड़ी जानकारी दी थी, जिसे सुन फैंस देश भर की जनता हैरान रह गई थी, हिना खान भले ही कैंसर से लड़ रहीं हैं, और उनका ट्रीटमेंट चल रहा है, लेकिन इसके बावजूद भी उन्होंने काम करना बंद नहीं किया है। वे अपनी जिंदगी के हर एक पल को एंजॉय कर रहीं हैं, साथ ही फैंस से लगातार उनके लिए दुआएं करने के लिए कह रहीं हैं। मुश्किल समय में भी हिना खान का हौसला मजबूत बना हुआ है, जो उनके फैंस के लिए बेहद इंस्पायरिंग हैं, उनकी हिम्मत की हर कोई दाद देता है। वहीं अब एक बार फिर हिना खान को बिग बॉस में देखने के लिए उनके फैंस उत्साहित हैं, फैंस इस वीकेंड के वॉर पर हिना खान को बिग बॉस में देख सकेंगे ।