Bigg Boss 18 का विनर बनते ही Karanveer Mehra में आया एटीट्यूड, इस हरकत पर लोगों का फूटा गुस्सा
Bigg Boss 18 Winner Karanveer Mehra: बिग बॉस 18 का विनर बनते ही करणवीर मेहरा ने ऐसा कांड कर दिया है कि यूजर्स करण को बुरी तरह ट्रोल कर रहें हैं।;
Bigg Boss 18 Winner Karan Veer Mehra: बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले 19 जनवरी को हुआ था, 19 जनवरी की शाम सलमान खान ने अनाउंस किया कि करणवीर मेहरा बिग बॉस सीजन 18 के विनर हैं। करणवीर मेहरा के विनर बनने से जहां फैंस और उनके सपोर्टर्स के बीच जश्न का माहौल है, वहीं बहुत से दर्शक करणवीर मेहरा की जीत को अनडिजर्विंग बता रहें हैं। वहीं अब बिग बॉस 18 का विनर बनते ही करणवीर मेहरा ने ऐसा कांड कर दिया है कि यूजर्स करण को बुरी तरह ट्रोल कर रहें हैं।
करणवीर मेहरा में आया एटीट्यूड (Bigg Boss 18 Winner Karanveer Mehra)
करणवीर मेहरा जब से बिग बॉस 18 का विनर बने हुए हैं, उनका नाम सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है, साथ ही उनके कई वीडियोज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहें हैं, वहीं इसी बीच करणवीर में का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्होंने मीडिया के सामने कुछ ऐसा कांड कर दिया है, कि अब सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें खूब भला बुरा सुना रहें हैं।
करणवीर मेहरा को बीती रात पपराजी द्वारा स्पॉट किया गया, जहां उन्होंने मीडिया के साथ कई बातें शेयर की, इसी बीच उन्होंने कुछ ऐसा कमेंट किया कि अब वे यूजर्स के गुस्से का शिकार हो रहें हैं। करणवीर मेहरा वायरल हो रहे वीडियो में कह रहें हैं, "मुझे सबको दिल से एक ही बात कहनी है, जिन्हें ट्रॉफी चाहिए थी।" इसके बाद वे अंगूठा दिखाते हुए मुंह से चिढ़ाते नजर आ रहें हैं। करणवीर मेहरा के ये वीडियो पूरे इंटरनेट पर वायरल हो चुका है और यूजर्स उन्हें उनके इस बर्ताव की वजह से जमकर ट्रोल कर रहें हैं।
करणवीर मेहरा हुए ट्रोल (Karanveer Mehra Trolling)
करणवीर मेहरा के इस वीडियो को देख एक यूजर ने ट्रोल करते हुए लिखा, "आज तक ऐसा बिहेवियर किसी का नहीं रहा।" दूसरे ने लिखा, "यही वजह है कि इसकी दोनों बीवियों ने इसे तलाक दिया।" तीसरे ने लिखा, "रखले ट्रॉफी, उससे ज्यादा प्यार बाकियों को मिल रहा है।" चौथे ने लिखा, "ट्रॉफी का इतना घमंड, डोंट वरी जल्द ही टूटेगा।" इसी तरह यूजर्स करणवीर मेहरा को बुरी तरह ट्रोल कर रहें हैं।