Bigg Boss OTT 2 में Pooja Bhatt ने अपने पिता महेश भट्ट को लेकर किया शॉकिंग खुलासा, खोल दिए सारे कच्चे-चिट्ठे
Pooja Bhatt: 'बिग बॉस ओटीटी 2' की कंटेस्टेंट पूजा भट्ट अब टॉप 5 में पहुंच गई हैं। इस बीच पूजा भट्ट ने अपने पिता को लेकर एक ऐसा खुलासा किया है, जिसे सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे। आइए आपको बताते हैं।;
Pooja Bhatt: 'बिग बॉस ओटीटी 2' का फिनाले अब बहुत ज्यादा करीब है। घर में अब केवल टॉप 5 फाइनलिस्ट हैं, जो अपनी जीत के लिए लड़ रहे हैं। आज यानी 14 अगस्त 2023 को ग्रैंड फिनाले होने वाला है, जहां 'बिग बॉस ओटीटी 2' के विनर का खुलासा होगा, लेकिन फिनाले के बीच पूजा भट्ट ने एक ऐसा खुलासा कर दिया है, जिसे सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे। जी हां...पूजा भट्ट ने फिनाले से पहले अपने पिता महेश भट्ट के सारे कच्चे-चिट्ठे खोल दिए हैं। आइए आपको बताते हैं उन्होंने क्या कहा है?
पूजा भट्ट ने महेश भट्ट को लेकर किया शॉकिंग खुलासा
दरअसल, हाल ही में स्ट्रीम हुए एपिसोड में पूजा भट्ट ने बेबिका धुर्वे को बताया कि सुपरहिट फिल्म 'आशिकी' उनके माता-पिता की कहानी पर बनी थी। पूजा ने कहा- ''हम पहले बांद्रा में रहते थे। हिंदुजा अस्पताल के बगल में सिल्वर सैंड्म नाम से हमारी बिल्डिंग थी और मेरी मां घर के पास ही एक स्कूल में पढ़ती थी, तो अगर आपने फिल्म आशिकी के बारे में सुना है, तो फिल्म में जो लव स्टोरी है वो असल जिंदगी में मेरे माता-पिता की लव स्टोरी है। मेरी मां बोर्डिंग स्कूल में थी और मेरे पिता स्कूल के सामने एक बिल्डिंग में रहते थे। एक दिन मेरे पिता गेम्स खेलने के लिए वहां गए थे। उस समय मेरी मां को उन्होंने दूर से देखा, मेरी मां उस समय एक एथलीट थीं। ये देखकर बस उसी समय मेरे पिता को उनसे प्यार हो गया।''
कैसे हुई थी महेश भट्ट और किरण की मुलाकात?
पूजा भट्ट ने आगे बताया- ''उसी शाम मेरे पिता दीवार से कूदकर उन्हें देखने गए और पकड़े गए। उन्हें मेरी मां के बारे में पता भी नहीं चला। तब प्रिंसिपल ने मेरी दादी को बुलाया और उन्हें इसके बारे में बताया। मेरी दादी ने कहा कि यदि आप इतने बड़े हैं कि आप दीवार पर चढ़ सकते हैं और मेरी बेटी से मिल सकते हैं, तो आप हमेशा के लिए मेरी बेटी की देखभाल कर सकते हैं। उस दिन मेरे पिता ने उस उम्र में मेरी मां की जिम्मेदारी ले ली थी।''
पूजा भट्ट ने महेशा भट्ट के धोखे को टहराया सही?
पूजा भट्ट ने आगे बताया कि कैसे उनके माता-पिता अलग हो गए थे। पूजा ने कहा- ''वो अपने स्कूल में लास्ट ईयर की पढ़ाई पूरी कर रहे थे, जिसके बाद अब तक वो उस प्रॉमिस से बंधे हुए हैं। मेरे माता-पिता बहुत पहले एक-दूसरे से अलग हो गए थे। यह उनका दूसरा परिवार है।
तो इसे ही रिश्ता कहते हैं, क्योंकि भले ही आपका रिश्ता बदला जाता है, लेकिन अगर आप किसी का हाथ पकड़ते हैं, तो आखिरी दिन तक उसे नहीं छोड़ते हैं। समाज में ऐसे लोग बहुत कम है। यहां तक कि मेरी मां को इसके बारे में पता था। वो मुझसे और मेरे भाई से लड़ती थीं, लेकिन मेरे पिता से कभी नहीं लड़ती थी। वो उनकी लाइफ में चट्टान की तरह हैं।''