Bigg Boss OTT 3 Contestants: अब बिग बॉस में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर की भी होगी शो में एंट्री
Bigg Boss OTT 3 Update: 'बिग बॉस 17' खत्म होने के बाद से फैंस को 'बिग बॉस ओटीटी 3' का बेसब्री से इंतजार है। इस बीच शो के लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है। आइए आपको विस्तार से बताते हैं।;
Bigg Boss OTT 3 Contestants: सलमान खान (Salman Khan) का मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो 'बिग बॉस' का क्रेज फैंस के सिर चढ़कर बोलता है। 'बिग बॉस 17' खत्म होने के बाद से फैंस 'बिग बॉस ओटीटी 3' (Bigg Boss OTT 3) को लेकर काफी ज्यादा एक्साइडिट हैं। फैंस शो के रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में शो के कुछ कंटेस्टेंट्स के नाम सामने आए थे, जिनमें कुछ टीवी स्टार्स और यूट्यूबर्स शामिल हैं। लेकिन अब बताया जा रहा है कि शो में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर की भी एंट्री होगी यानी अब टीवी स्टार्स और यूट्यूबर्स के साथ-साथ Bigg Boss OTT 3 के लिए सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर को भी अप्रोच किया जा रहा है।
Bigg Boss OTT 3 में होगी इन्फ्लुएंसर की एंट्री?
दरअसल, 'बिग बॉस ओटीटी 3' (Bigg Boss OTT 3) के मेकर्स शो को पहले से भी ज्यादा धमाकेदार बनाना चाहते हैं। इसलिए मेकर्स ने शो के लिए बेस्ट से बेस्ट कंटेस्टेंट्स की तलाश शुरू कर दी है। मेकर्स इस बार टीवी स्टार्स और यूट्यूबर्स के साथ-साथ सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स को भी अप्रोच कर रहे हैं। इसलिए सोशल मीडिया के उन इन्फ्लुएंसर्स से बात की जा रही है, जिनकी सोशल मीडिया पर काफी अच्छी पकड़ और पहचान है। खबरों की मानें, तो सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर मोहम्मद शरिया को Bigg Boss OTT 3 के लिए अप्रोच किया गया है।
कौन हैं मोहम्मद शरिया?
Bigg Boss OTT 3 के लिए जिन्हें अप्रोच किया गया है, उनका नाम है मोहम्मद शारिया जो एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर के साथ-साथ एक एक्टर भी हैं। मोहम्मद शरिया ने 'वोदका डायरीज', 'निर्दोष', 'वीरे दी वेडिंग', 'द जोया फैक्टर' जैसी कुछ फिल्मों में काम किया है। इसके अलावा वह कुछ म्यूजिक वीडियो का भी हिस्सा रह चुके हैं। मोहम्मद शरिया ने 'बदनाम कर दिया', 'तुम भी पछताओगे' और 'मुलाकातें' जैसी म्यूजिक वीडियो में काम किया है। मोहम्मद की फैन फॉलोइंग भी काफी तगड़ी है।
पुनीत सुपरस्टार संग भी कर चुके हैं कोलैब
बता दें कि पुनीत सुपरस्टार को 'बिग बॉस ओटीटी 2' में देखा गया था। हालांकि, उनको उनकी हरकत की वजह से शो से बाहर कर दिया गया था। वहीं, मोहम्मद शारिया जिनका नाम Bigg Boss OTT 3 के लिए सामने आ रहा है, वह पुनीत सुपरस्टार संग कोलैब कर चुके हैं। इंस्टाग्राम पर मोहम्मद शारिया की पुनीत संग कुछ वीडियो मौजूद है, जो इस बात का इशारा करता है कि दोनों काफी अच्छे दोस्त हैं।
Bigg Boss OTT 3 कब शुरू होगा?
'बिग बॉस' के फैंस ये जानने के लिए बेहद एक्साइडेट हैं कि Bigg Boss OTT 3 Kab Shuru Hoga? तो खबरों के अनुसार, 'बिग बॉस ओटीटी 3' इस साल यानी जून 2024 में शुरू होगा। हालांकि, इसकी आधिकारिक प्रीमियर डेट्स अभी तक घोषित नहीं की गई है। दूसरे सीजन की तरह तीसरे सीजन को भी सलमान खान (Salman Khan) होस्ट करने वाले हैं। वहीं प्राइज में मिलने वाली राशि की बात करें, तो दूसरे सीजन में विजेता एल्विश यादव (Elvish Yadav) को 25 लाख रुपये का इनाम दिया गया था। ऐसे में देखना यह होगा कि तीसरे सीजन (Bigg Boss OTT 3 Prize Money) के लिए निर्माता जीत की राशि बढ़ाएंगे या नहीं?