बिहार पुलिस ने CBI को सौंपे सबूत, अब सुशांत केस में खुलेंगे बड़े राज

बिहार पुलिस ने सीबीआई को सुशांत केस से जुड़ी सारी जानकारी और तमाम दस्तावेज सौंप दिया है।  सुशांत सुसाइड मामले में पटना के राजीव नगर थाने में एक्टर के पिता ने एफआइआर दर्ज किया था इसके बाद से रिया चक्रवर्ती और उनके परिजन फंसते जा रहे हैं।

Update:2020-08-08 11:12 IST
सुशांत केस : संजय राउत के बयान पर आया, बिहार डीजीपी का ये करारा बयान

मुंबई : बिहार पुलिस ने सीबीआई को सुशांत केस से जुड़ी सारी जानकारी और तमाम दस्तावेज सौंप दिया है। सुशांत सुसाइड मामले में पटना के राजीव नगर थाने में एक्टर के पिता ने एफआइआर दर्ज किया था इसके बाद से रिया चक्रवर्ती और उनके परिजन फंसते जा रहे हैं। इस मामले की जांच के लिए बिहार पुलिस मुंबई गई थी, लेकिन वहां सहयोग न मिल पाने के कारण बिहार सरकार की सिफारिश पर अब जांच सीबीआई के जिम्मे चली गई है।

 

यह पढ़ें...UP में फिर अपहरण: 5 साल के बच्चे को उठा ले गए बदमाश, मांगी 30 लाख की फिरौती

 

इधर शुक्रवार को ही मुख्य आरोपित रिया चक्रवर्ती और उनके भाई से ईडी ने करीब 8 घंटे तक पूछताछ की। रिया से कोई खास जानकारी ईडी को नहीं मिल सकी। इस बीच केंद्र सरकार से आदेश मिलने के बाद सीबीआई ने जांच शुरू कर दी है। सूत्रों से मिली खबर के अनुसार शुक्रवार को सीबीआई ने बिहार पुलिस से सुशांत मामले में सभी जरूरी डॉक्यूमेंट रिसीव कर लिए हैं।

 

सीबीआई टीम- जुड़ा तमाम दस्तावेजों को सौंपा

बता दें सुशांत सिंह राजपूत केस में हर दिन कुछ न कुछ नया बयान आ रहा है। अब सुशांत राजपूत केस की जांच कर रही सीबीआई टीम को बिहार पुलिस ने केस से जुड़े तमाम दस्तावेजों को सौंप दिया है।दिल्ली सीबीआई टीम को दस्तावेज सौंपे गए हैं।

इसके अलावा सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट से सुशांत सिंह राजपूत मामले में उन्हें भी पक्षकार बनाए जाने की मांग की है। अब सुप्रीम कोर्ट में 18 अगस्त को सुशांत सिंह राजपूत मामले में सुनवाई होनी है। इसके अलावा केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में प्रत्यारोपण आवेदन दाखिल किया है और उस मामले में पार्टी बनाए जाने की अपील की है, जिसमें रिया चक्रवर्ती द्वारा दायर मुकदमे में जांच बिहार से मुंबई स्थानांतरित करने की मांग की गई।

यह पढ़ें...शर्मनाक! अस्पताल का सिक्योरिटी गार्ड बना हैवान, बुजुर्ग महिला को लातों से पीटा

 

मुंबई पुलिस जांच से नाराज

बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत 14 जून को मुंबई स्थित उनके फ्लैट में हो गई थी। इस मामले में मुंबई पुलिस जांच से नाराज सुशांत के पिता केके सिंह ने पटना में बेटे की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती के खिलाफ धन उगाही, ब्‍लैकमेल, प्रताड़ना व सुसाइड के लिए उकसाने आदि के आरोपों में एफआइआर दर्ज करा दी थी।

Tags:    

Similar News