Bill Gates Video: दुनिया के सबसे अमीर आदमी बिल गेट्स शामिल होंगे महाकुंभ में जाने वायरल वीडियो का सच
Bill Gates Kashi Vishwanath Video: माइकोसॉफ्ट के ऑनर बिल गेट्स पहुँचे काशी नगरी बाबा विेश्वनाश के दरबार में, महाकुंभ का एक्सप्रीरियंस लेने देखें वीडियो;
Bill Gates Video: दुनिया के सबसे अमीर आदमियों की लिस्ट में शामिल माइक्रोशॉफ्ट के ऑनर बिल गेट्स एक बार फिर से भारत की यात्रा पर आएं हुए हैं। इस समय भारत में महाकुंभ की वजह से देश-विदेश हर एक जगह से फेमस हस्तियाँ आ रही हैं। तो वहीं इस समय माइक्रोशॉफ्टके ऑनर Bill Gates भी भारत की यात्रा पर आएं हुए हैं। उनका वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
क्या बिल गेट्स शामिल होंगे महाकुंभ में (Is Bill Gates Attending Maha Kumbh Video Viral)-
माइक्रोशॉफ्ट के ऑनर Bill Gates इस समय काशी विश्वनाथ पहुँचे हुए हैं। जहाँ से उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वो बालकनी से माँ गंगा के घाट को निहारते हुए नजर आएं हैं। भारत में इस समय महाकुंभ (Maha Kumbh 2025) का आयोजन प्रयागराज में किया गया है। जहाँ पर देश-विदेश से मशहूर हस्तियाँ आई हुई हैं। तो वहीं ऐसा कहा जा रहा है कि Bill Gates भी महाकुंभ 2025 में हिस्सा ले सकते हैं। माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स के महाकुंभ में भाग लेने और वाराणसी का दौरा करने के दावे को सच नहीं कहा जा रहा है। नाहि किसी प्रकार की अभी आधिकारिक घोषणा की गई है कि बिल गेट्स महाकुंभ में भाग लेंगे या वो भारत के दौरे पर हैं। यदि ये बात सच है तो इसके बारे में ऑफिशियल अनॉउंसमेंट किया जाएगा। लेकिन अभी तक ऐसा नहीं किया गया है। इसलिए बिल गेट्स के महाकुंभ 2025 (Maha Kumbh 2025) में सम्मलित होने की बात पर अभी विश्वास नहीं कर सकते हैं।
स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन महाकुंभ 2025 में कल्पवास कर रही हैं। लॉरेन पॉवेल निरंजनी अखाड़े के महामनाडलेश्वर स्वामी कलियाशानंद के शिविर में ठहरी हुई हैं। लॉरेन के 29 जनवरी 2025 तक धार्मिक समागम में शामिल होने और मेले के दौरान पवित्र स्नान करने की संभावना है। बता दे कि कल्पवास एक प्राचीन प्रथा है जिसे कल्पवासी कहते हैं। और यह पौष पूर्णिमा से माघी पूर्णिमा तक के महीने में मनाया जाता है। इस अवधि के दौरान, कल्पवासी प्रतिदिन गंगा में स्नान करते हैं और प्रवचन सुनने के लिए विभिन्न ऋषियों और संतों के शिविरों में जाते हैं।