विलेन बना मसीहाः लोगों की मदद के लिए गिरवी रखी प्राॅपर्टी, कईयों का भगवान
एक्टर सोनू सूद ने बेहद कम समय में देश भर के लोगों के दिनों में जगह बनाई हैं। वह एक मात्र ऐसे एक्टर हैं जिन्होंने बिना किसी परवाह इस कोरोना काल में अकेले लाखों मजदूरों को उनके घर पहुंचाया।
एक्टर सोनू सूद ने बेहद कम समय में देश भर के लोगों के दिनों में जगह बनाई हैं। वह एक मात्र ऐसे एक्टर हैं जिन्होंने बिना किसी परवाह इस कोरोना काल में अकेले लाखों मजदूरों को उनके घर पहुंचाया। उन्हें ऐसे ही गरीबों का मसीहा नहीं कहा जाता। सोशल मीडिया के ज़रिए भी उन्होंने कई जरुरतमंदों की सहायता की है।
कहा से आ रहे मदद के पैसे..
लेकिन जहा उनकी अच्छाई की वाह-वाही हो रही हैं, वही कुछ उनके खिलाफ भी खड़े नज़र आए। सोशल मीडिया पर इन दिनों देखा जा रहा है कि लोग सोनू सूद से सवाल करते नज़र आ रहे हैं कि वह लोगों की मदद के लिए इतने सारे पैसे कहा से ला रहे हैं। मजदूरों को उनके घर पहुंचना , गांव के बाकों को मोबाइल, लैपटॉप उपलब्ध करना, बीमार लोगों का इलाज करना आदि में जो पैसे लग रहे हैं वह आखिर आ कहा से रहे हैं।
बेच दी अपनी प्रॉपर्टी
एक रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा है कि इस काम को करने के लिए सोनू सूद ने अपनी 8 प्रोपोर्टी गिरवी रखा है। जी हां, एक्टर ने ज़रुरतमंदों की मदद करने के लिए अपनी 8 प्रॉपर्टी गिरवी रखी है। इससे उन्होंने 10 करोड़ रुपये जमा किए और अब खुद सबकी मदद करने के लिए आगे आ गए। ये दोनों दुकानें ग्राउंड फ़्लोर पर हैं और फ़्लैट्स शिव सागर कोऑपरेटिव हाउसिंग सोसायटी में है। मनी कंट्रोल द्वारा एक्सेस किए गए दस्तावेजों के अनुसार, समझौते पर 15 सितंबर को हस्ताक्षर किए गए थे और पंजीकरण 24 नवंबर को किया गया था। लोन उठाने के लिए 5 लाख रुपये का शुल्क अदा किया गया था।
ये भी पढ़ें: Forbes List 2020 में बॉलीवुड सितारें छाए, अमिताभ से आलिया तक इन्हें मिली जगह
विलेन है असली हीरो
यह तो मानना ही पड़ेगा कि सोनू सूद ने भले फिल्मों में विलेन का किरदार निभाया हो लेकिन असल ज़िन्दगी में वह एक रियल हीरो की तरह सभी की मदद कर रहे हैं, वह भी बिना किसी भेद-भाव या पॉपुलैरिटी बटोरने के लिए।
वही हर दिन सोनू सूद को सैकड़ों पत्र मिलते हैं, जो उनसे मदद मांगते हैं। कुछ दिनों पहले सोनू सूद ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर इन पत्रों की एक तस्वीर शेयर किया था, जिसमे उन्होंने लिखा- हेल्प मेल्स जो मुझे हर दिन मिलती है। काश मैं हर किसी तक पहुंच सकता हूं, जो असंभव दिखता है। उस दिन का इंतजार करेंगे जब ये पत्र संख्याओं में कमी आएंगे और हमारे पास हर जगह अधिक समृद्धि होगी।
आने वाली फिल्म
वर्क फ्रंट की बात करें तो सोनू सूद अक्षय कुमार-स्टारर फिल्म पृथ्वीराज में नज़र आएंगे । यह फिल्म पूर्व मिस यूनिवर्स मानुषी छिल्लर के बॉलीवुड डेब्यू फिल्म होगी ।
ये भी पढ़ें: एक्टर बनते ही टूटी शादी, ऐसे मिली थी अशोक कुमार को पहली फिल्म…
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।