वरुण-नताशा की शादी में शामिल होंगे ये दिग्गज, यहां देखें पूरी लिस्ट

दोनों की शादी के गेस्ट लिस्ट छोटी है लेकिन इसके बाद भी बॉलीवुड के बहुत से दिग्गज वरुण और नताशा की शादी में दिखाई दे सकते हैं। खबर के मुताबिक, आज धवन और दलाल फैमिली अलीबाग स्थित रिजॉर्ट में पहुंचने वाले हैं, जहां 22 जनवरी से 24 जनवरी तक शादी की रस्में होंगी।;

Update:2021-01-22 09:05 IST
वरुण-नताशा की शादी में शामिल होंगे ये दिग्गज, यहां देखें पूरी लिस्ट (PC: social media)

मुंबई: बॉलीवुड के एक्टर वरुण धवन अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड नताशा दलाल के साथ रिलेशनशिप में थे। अब खबर काफी तेज़ी से आ रही है कि वरुण और नताशा दलाल शादी के बंधन में बंधने वाले है। 24 जनवरी को दोनों एक दुसरे के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। अलीबाग के 'द मेंशन हाउस' में वरुण-नताशा शादी करेंगे। और तो और दोनों की शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं। ये शादी पंजाबी रीति-रिवाज से होगी। वरुण की शादी में बॉलीवुड के कुछ खास लोगों का न्यौता दिया गया है। जिसकी वजह कोरोना बताई जा रही है।

ये भी पढ़ें:यूक्रेन में दर्दनाक हादसा: अस्पताल में भयानक आग से 15 की मौत, चारों तरफ हाहाकार

22 जनवरी से 24 जनवरी तक शादी की रस्में होंगी

दोनों की शादी के गेस्ट लिस्ट छोटी है लेकिन इसके बाद भी बॉलीवुड के बहुत से दिग्गज वरुण और नताशा की शादी में दिखाई दे सकते हैं। खबर के मुताबिक, आज धवन और दलाल फैमिली अलीबाग स्थित रिजॉर्ट में पहुंचने वाले हैं, जहां 22 जनवरी से 24 जनवरी तक शादी की रस्में होंगी।

परिवार के करीबी सूत्रों के अनुसार, शादी में सलमान खान, कैटरीना कैफ और जैकलीन फर्नांडीज, करण जौहर, अर्जुन कपूर, श्रद्धा कपूर, आलिया भट्ट, साजिद नाडियाडवाला और शाहरुख खान धवन परिवार की खुशी के मौके पर पहुंच सकते हैं। इसके साथ ही परिवार ने मुंबई में एक बड़े रिसेप्शन की तैयारी की है, जिसमें बॉलीवुड के कई स्टार्स शामिल होंगे।

ये भी पढ़ें:अभी ठंड से नहीं मिलेगी राहत, इस राज्यों में होगी भारी बारिश, अलर्ट हुआ जारी

ऐसा बताया जा रहा है कि शादी के लिए दोनों परिवार पूरी तरह से प्राइवेसी चाहती हैं, इसलिए वजह से उन्होंने अब तक इस शादी को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी साझा नहीं की है।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News