Kajol Viral Video: दुर्गा पूजा पंडाल में काजोल के साथ हुई गंदी हरकत, देखें वीडियो
Kajol Durga Puja Video Viral: बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उनके साथ कुछ ऐसा होते नजर आ रहा है कि उस वीडियो को देख यूजर्स क्रोधित हो उठे हैं।;
Kajol Latest Video Viral: बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल का नाम इन दिनों सुर्खियों में छाया हुआ है, जी हां! दरअसल उनके वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहें हैं, जब से दुर्गा पूजा का उत्सव शुरू हुआ है, तब से आए दिन काजोल का दुर्गा पूजा पंडाल का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह लोगों पर गुस्सा करते दिखाई दे रहीं हैं। काजोल का एक नहीं, बल्कि कई वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, वहीं इसी बीच अब एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें उनके साथ कुछ ऐसा होते नजर आ रहा है कि उस वीडियो को देख यूजर्स क्रोधित हो उठे हैं। आइए दिखाते हैं।
काजोल के साथ दुर्गा पंडाल में हुई बत्तमीज़ी (Kajol Durga Puja Video Viral)
काजोल हर साल दुर्गा उत्सव बड़े ही धूम धाम से मनाती हैं, हर बार की तरह इस साल भी काजोल दुर्गा पूजा उत्सव में मगन हैं, सोशल मीडिया पर दुर्गा पूजा पंडाल के कई वीडियो वायरल हो रहें हैं, वहीं अब काजोल का एक ऐसा वीडियो भी सामने आया है, जिसे देख यूजर्स हैरान रह गए हैं। वीडियो में काजोल संग एक बुड्ढे अंकल नजर आ रहें हैं। दरअसल वायरल हुए वीडियो में आप देख सकते हैं कि काजोल दुर्गा मां की प्रतिमा के सामने किसी से फोन पर वीडियो कॉल पर बात करती हैं, तभी एक बुड्ढे अंकल आकर उन्हें पीछे से पकड़ लेते हैं, वैसे तो ये अंकल काजोल के जान पहचान के ही हैं, लेकिन लोगों को उनका ऐसा बर्ताव बिल्कुल पसंद नहीं आया और अब यूजर्स इस वीडियो पर कमेंट करते हुए काजोल के अंकल को बुरी तरह ट्रोल कर रहें हैं।
यहां देखें यूजर्स के कमेंट (Users Reaction On Kajol Viral Video)
एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, "अगले साल तक इस ठरकी अंकल का टिकट कट जाएगा।" दूसरे ने लिखा, "इतने चिपकू चाचा कहा होते हैं यार! छी।" तीसरे ने लिखा, "इस ठरकी बुड्ढे के पास कुछ और काम नहीं है।" चौथे ने लिखा, "कितना वल्गर लग रहा है, जब देखो हग और किस करता रहता है।" वहीं एक अन्य ने लिखा, "ये अंकल इतना चिपकता क्यों है।" इसी तरह यूजर्स काजोल संग नजर आ रहे अंकल को बुरी तरह ट्रोल कर रहें हैं।