रेखा का राज: ऐसे रखती हैं अपनी स्किन का ख्याल, Ageless Beauty की बड़ी वजह ये..

बॉलीवुड एक्ट्रेस रेखा आज अपना 66 वां जन्मदिन मना रही हैं। इतने साल गुज़र जाने के बाद भी रेखा के प्रति दीवानगी कम नहीं हुई हैं। अपनी खूबसूरत अदाओं और डांस से अपने फैन्स को खूब लुभाया।;

Update:2020-10-10 11:30 IST
एजलेस ब्यूटी रेखा : ऐसे रखती हैं अपनी स्किन का ख्याल

बॉलीवुड एक्ट्रेस रेखा आज अपना 66 वां जन्मदिन मना रही हैं। इतने साल गुज़र जाने के बाद भी रेखा के प्रति दीवानगी कम नहीं हुई हैं। अपनी खूबसूरत आदाओ और डांस से अपने फैन्स को खूब लुभाया। आपको बता दें, कि रेखा ने अब तक लगभग 180 फिल्मों में काम किया हैं।

लुक्स को लेकर झेली आलोचना

भले रेखा की उम्र 66 साल की हो गयी हो लेकिन उनकी एजलेस ब्यूटी को देख अच्छी अच्छी अभिनेत्रिया उनके सामने पानी भरतीं हैं। हालांकि यह बात बेहद कम लोग ही जानते होंगे कि जब रेखा ने फिल्मों में कदम रखा था तो उन्हें अपनी लुक्स को लेकर काफी आलोचना झेलनी पड़ी थी। लेकिन यह बुरा वक़्त ज्यादा दिन तक नहीं चला। 1970 के दशक के अंत में उन्हें बॉलीवुड में एक नई पहचान मिली। वह एक सेक्स सिंबल के रूप में पहचानी जाने लगीं। आज हम ऐसे ही कुछ खूबसूरती के कुछ राज़ आपके साथ शेयर करने वाले हैं, जिसे आपने कभी नहीं सुना होगा...

फ़ॉलो करें ये रूटीन

रेखा अपनी खूबसूरती को कायम रखने के लिए हमेशा क्लीनिंग, टोनिंग और मॉइस्चराइजिंग का रूटीन फॉलो करती हैं। वही रात में सोने से पहले अभिनेत्री मेकअप को हटाना नहीं भूलती हैं।यही नहीं वह डेली नियम से स्किन की सॉफ्टनेस के लिए अरोमाथेरेपी का इस्तेमाल करती हैं। जिससे उनकी स्किन का नेचुरल आयल बरकरार रहता है।

पानी सबसे लाभदायक

बाकियों की तरह अभिनेत्री का भी यह मानना हैं कि खूबसूरत स्किन के लिए पानी पीना बेहद जरूरी है। बता दें, कि रेखा दिन भर में लगभग 10 से 12 गिलास पानी पीती हैं, जिससे उनकी त्वचा हाइड्रेट रहती है और शरीर डिटॉक्स हो जाता है। रेखा अपनी स्किन सबसे बड़ा राज़ इसे ही मानती हैं।

ये भी पढ़ें:दिल्ली यूनिवर्सिटी की पहली कट ऑफ लिस्ट आज हो सकती है जारी

फिटनेस मंत्र

यह बात तो लगभग सभी को पता है कि रेखा दक्षिण भारतीय से संबंध रखती हैं, वह खाने का शौक भी है। लेकिन वह अपने डाइट को लेकर भी काफी स्ट्रिक्ट हैं। वह जंक फूड से परहेज करती हैं. रोजाना के खाने में वो बहुत तेल, मसाले में पकी सब्जी, 2 चपाती और 1 बाउल दही लेती हैं। इसके अलावा वो रात में 7.30 से पहले ही डिनर ले लेना पसंद करती हैं। रेखा के फिटनेस का राज़ रोजाना मेडिटेशन से हैं. वह योग का सहारा लेती हैं।

ये भी पढ़ें:असम में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1019 नए मामले, एक्टिव केस- 31,778

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News