Alia Bhatt Lucky Year: आलिया भट्ट के लिए बेहद लकी रहा है साल 2022, हर तरफ से मिली खुशियां ही खुशियां

Alia Bhatt Lucky Year: आइये जानते हैं आलिया की ज़िन्दगी में साल 2022 कैसा रहा और वो इसे किन वजहों से हमेशा याद रखना चाहेंगीं।;

Update:2022-12-07 17:19 IST
Alia Bhatt Lucky Year

Alia Bhatt Lucky Year (Image Credit-Social Media)

  • whatsapp icon

Alia Bhatt Lucky Year: आलिया भट्ट के लिए ये साल काफी खुशियों भरा रहा है। उनकी लाइफ में कई सारी ऐसी चीज़ें हुईं हैं जिसके लिए हमेशा साल 2022 को याद करतीं रहेंगीं। उनकी न केवल पर्सनल लाइफ में इस साल खुशियों की बहार आई बल्कि प्रोफेशनल में भी आलिया काफी सफल रहीं। इस तरह कई मायनों में आलिया के लिए ये साल यादगार रहा है। आइये जानते हैं आलिया की ज़िन्दगी में साल 2022 कैसा रहा और वो इसे किन वजहों से हमेशा याद रखना चाहेंगीं।

आलिया के लिए कैसा रहा साल 2022

साल की सबसे सुपरहिट फिल्म में आईं नज़र

Alia Bhatt Lucky Year (Image Credit-Social Media)

Alia Bhatt Lucky Year (Image Credit-Social Media)

 आलिया भट्ट एसएस राजमौली (SS Rajamouli) की फिल्म RRR में सीता का किरदार निभाया। जिसके लिए उन्हें हमेशा याद किया जायेगा उनका किरदार भले ही फिल्म में छोटा रहा हो लेकिन उनका अभिनय कमाल का था। फिल्म RRR एक ब्लॉकबस्टर हिट साबित हुई। इतना ही नहीं इस फिल्म के ऑस्कर के लिए भी नॉमिनेट होने की भी आशंका जताई जा रही है।

फिल्म, 'गंगुबाई काठियावाड़ी' के लिए हुई तारीफ

Alia Bhatt Lucky Year (Image Credit-Social Media)

Alia Bhatt Lucky Year (Image Credit-Social Media)

 आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की फिल्म, 'गंगुबाई काठियावाड़ी' (Ganguai Kathiawadi) दर्शकों के साथ साथ क्रिटिकस को भी बेहद पसंद आई। साथ ही फिल्म में अपने अभिनय कौशल से आलिया ने साबित कर दिया कि वो गंभीर किरदार को भी बखूबी निभा सकती हैं और उनके अभिनय में एक ठहराव भी है। इस फिल्म को संजय लीला भंसाली द्वारा बनाया गया था। जो एक हिट फिल्म साबित हुई थी।

हॉलीवुड में किया डेब्यू

Alia Bhatt Lucky Year (Image Credit-Social Media)

 आलिया भट्ट ने इसी साल अपनी हॉलीवुड डेब्यू फिल्म 'हार्ट ऑफ़ स्टोन' की शूटिंग पूरी की थी। ये फिल्म साल 2023 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होगी।

रणबीर-आलिया की शादी

Alia Bhatt Lucky Year (Image Credit-Social Media)

 आलिया भट्ट के जीवन में जहाँ उनकी प्रोफेशनल लाइफ सफलता की सीढिया चढ़ रही थी वहीँ उनकी पर्सनल लाइफ में भी खुशियों की एंट्री हुई रणबीर कपूर के रूप में। जहाँ ये कपल एक दूसरे को सालों से डेट कर रहा था वहीँ 14 अप्रैल 2022 में दोनों शादी के बंधन में बंध गए। दोनों की शादी की तसवीरें और वीडियोस सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुए।

आलिया ने किया फिल्म को प्रोड्यूस

Alia Bhatt Lucky Year (Image Credit-Social Media)

 बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने इसी साल एक फिल्म भी प्रोड्यूस की जिसका नाम था डार्लिंग्स। जिसे नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया था। इस फिल्म में आलिया भट्ट के अलावा शेफाली शाह और विजय वर्मा भी नज़र आये।

फिल्म ब्रह्मास्त्र को मिली सफलता,पहली बार शेयर किया पति रणबीर के साथ सिल्वर स्क्रीन

Alia Bhatt Lucky Year (Image Credit-Social Media)

आलिया भट्ट पति रणबीर के साथ पहली बार सिल्वर स्क्रीन पर नज़र आईं बॉलीवुड की मच अवेटेड फिल्म ब्रह्मास्त्र में। जिसे सभी ने खूब पसंद किया और वो इस साल की सबसे हिट फिल्मों में शुमार हो गयी। इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान आलिया और रणबीर एक दूसरे के करीब आये और दोनों ने एक दूसरे को डेट करना शुरू किया था।

बेटी को दिया जन्म

Alia Bhatt Lucky Year (Image Credit-Social Media)

 आलिया और रणबीर की शादी के महज़ दो महीने बाद आलिया की ज़िन्दगी में पीर से खुशियां आईं जिसे उन्होंने सबके साथ शेयर भी किया। उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी का अनाउंस्मेंट किया और एक तस्वीर भी शेयर की। इसके बाद 6 नवंबर 2022 को उन्होंने बेटी राहा कपूर को जन्म दिया। फिलहाल अभी तक उन्होंने बेटी को कैमरा की नज़रों से छुपाया हुआ है।

साल 2022 जल्द ही अलविदा कह जायेगा लेकिन आलिया के लिए इस साल को याद करना हमेशा खास होने वाला है।

Tags:    

Similar News