NCB ड्रग्स केस: रकुल और करिश्मा से आज पूछताछ, दीपिका देंगी कल जवाब

दीपिका पादुकोण के साथ करिश्मा प्रकाश की ड्रग्स चैट सामने आई थी। जिसमें करिश्मा दीपिका पादुकोण को हैश देने की बात कर रही थी।

Update:2020-09-25 08:40 IST
दीपिका पादुकोण के साथ करिश्मा प्रकाश की ड्रग्स चैट सामने आई थी। जिसमें करिश्मा दीपिका पादुकोण को हैश देने की बात कर रही थी।

मुंबई : सुशांत केस में ड्रग्स एंगल आने के बाद बॉलीवुड की बड़ी एक्ट्रेसेज इस केस में फंस गई है। एनसीबी ने सारा अली खान, दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर, रकुलप्रीत सिंह को समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया है। एनसीबी आज ग्स कनेक्शन को लेकर रकुलप्रीत सिंह से पूछताछ करेगी। साथ ही एनसीबी ने दीपिका पादुकोण और क्वान टैलेंट एजेंसी की मैनेजर करिश्मा प्रकाश को पूछताछ के लिए बुलाया है। दीपिका पादुकोण के साथ करिश्मा प्रकाश की ड्रग्स चैट सामने आई थी। जिसमें करिश्मा दीपिका पादुकोण को हैश देने की बात कर रही थी।

यह पढ़ें...ये 5 शुभ संकेत: बनाएंगे आपको मालामाल, होगी घर में धन की बरसात

शनिवार को एनसीबी के सामने पेश

दीपिका पादुकोण शनिवार को एनसीबी के सामने पेश होंगी।दीपिका गुरुवार को पति रणवीर सिंह संग गोवा से मुंबई पहुंची हैं। मुंबई एयरपोर्ट से जब दीपिका अपने घर पहुंचीं तो मीडियाकर्मियों ने एक्ट्रेस की गाड़ी को घेरा। इस दौरान दीपिका ने किसी के भी सवालों का जवाब नहीं दिया।

करिश्मा प्रकाश से सवाल आज

आज एनसीबी ड्रग्स कनेक्शन को लेकर क्वान कंपनी की मैनेजर करिश्मा प्रकाश से सवाल करेगी। करिश्मा दीपिका की भी मैनेजर है। दोनों की ड्रग्स चैट सामने आई थी। जिसमें दीपिका ने करिश्मा से पूछा था- माल है क्या? दोनों के बीच हैश को लेकर बातचीत हुई थी। करिश्मा से एनसीबी इसी ड्रग्स चैट को लेकर सवाल करेगी। वहीं दीपिका शनिवार को एनसीबी के सामने पेश होंगी।

ड्रग्स केस, सोशल मीडिया से

यह पढ़ें..यूपी में वर्चुअल ICU करेंगे कमाल, 100 मरीज वाले जिलों के लिए अब ये व्यवस्था

Full View

रकुलप्रीत सिंह आज देंगी जवाब

रकुलप्रीत सिंह को गुरुवार को एनसीबी ने पूछताछ के लिए बुलाया था। लेकिन रकुल ने बताया कि उन्हें एनसीबी का समन नहीं मिला है। बाद में एनसीबी अधिकारियों ने रकुल के घर जाकर समन सौंपा। जिसके बाद रकुल ने समन रिसीव करने की बात कही। रकुल बीती रात ही हैदराबाद से मुंबई लौटी हैं। वे हैदराबाद में फिल्म की शूटिंग कर रही थीं। आज रकुल का एनसीबी के तीखे सवालों से सामना होगा

Tags:    

Similar News