मुश्किल में करण जौहर: मधुर भंडारकर ने लगाया बड़ा आरोप, किया ये ट्वीट

बॉलीवुड में इन दिनों विवादों का सिलसिला जारी है। आए दिन कई स्टार्स इसी कारण चर्चा का विषय बने हैं। वही बॉलीवुड फिल्मों के जाने माने फिल्म मेकर मधुर भंडारकर ने सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा पोस्ट किया है जिस वजह से हंगामा मच गया है।;

Update:2020-11-20 20:49 IST
मुश्किल में पड़े करण जौहर, मधुर भंडारकर ने लगाया बड़ा आरोप, किया ये ट्वीट

बॉलीवुड में इन दिनों विवादों का सिलसिला जारी है। आए दिन कई स्टार्स इसी कारण चर्चा का विषय बने हैं। वही बॉलीवुड फिल्मों के जाने माने फिल्म मेकर मधुर भंडारकर ने सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा पोस्ट किया है जिस वजह से हंगामा मच गया है।

करण जौहर पर लगाया बड़ा आरोप

दरअसल, मधुर भंडारकर ने करण जौहर और अपूर्व मेहता पर एक बड़ा आरोप लगाया है। ये आरोप एक प्रोजेत के टाइटल को चुराने पर लगाया गया है। मधुर ने सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए लिखा है कि- 'प्रिय करण जौहर आपने और अपूर्व मेहता ने मुझसे वेब के लिए बॉलीवुड वाइव्स टाइटल मांगा था, जिससे मैंने इनकार कर दिया, जैसा कि मेरा प्रोजेक्ट निर्माणाधीन है। ये नैतिक और सैद्धांतिक रूप से गलत है कि आपने टाइटल को द फेबुलस लाइव्स ऑफ़ बॉलीवुड वाइव्स के नाम से इस्तेमाल कर लिया। कृपया, मेरे प्रोजेक्ट को बर्बाद मत कीजिए। मेरा आपसे विनम्र निवेदन है कि टाइटल बदल दीजिए।'



वेब सीरीज का टाइटल चुराया

आपको बता दें, कि अभी नेटफ्लिक्स के विवाद से करण जौहर का पीछा छूटा भी नहीं था कि अब उनपर ये आरोप भी लग गया। करण जौहर की वेब सीरीज Fabulous Lives of Bollywood Wives जल्द रिलीज होने जा रही है। सीरीज का ट्रेलर भी रिलीज किया जा चुका है। लेकिन मधुर की माने तो बॉलीवुड वाइफ्स उनके एक अपकमिंग प्रोजेक्ट का नाम है।

ये भी पढ़ें: जन्मदिन विशेष: शिल्पा शिरोडकर की ये खास बातें नहीं जानते होंगे आप

करण की वेब सीरीज

करण की इस वेब सीरीज का ट्रेलर भी जारी हो चुका है। शो नेटफ्लिक्स पर 27 नवंबर को आएगा। वही इस टाइटल को देख मधुर भंडारकर नाराज नाराज़ हो गए हैं। जिसके बाद उन्होंने फिल्म मेकर्स करण और अपूर्व को वेब सीरीज का नाम बदलने की हिदायत दी है। जिसके बाद अब करण जौहर की मुसीबत और बढ़ गई हैं।

ये भी पढ़ें : अभिनेत्री के यौन शोषण के मामले में हाईकोर्ट ने खारिज की याचिका, जानिए क्या कहा?

ये भी पढ़ें: Birthday Special: एक्टर बनना चाहते थे राजकुमार हिरानी, जानें उनसे जुड़ी खास बातें

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News