Bollywood: Karan Johor की इस सुपरहिट फिल्म को मेलबर्न में दिखाया जाएगा

बॉलीवुड (Bolllywood) के जाने-माने डायरेक्टर व प्रोड्यूसर करण जौहर (Karan Johor) नें हाल ही में फिल्म इंडस्ट्री में अपने 20 साल पूरे किये हैं|;

Update:2019-07-11 19:36 IST

एंटरटेनमेंट डेस्क: बॉलीवुड (Bolllywood) के जाने-माने डायरेक्टर व प्रोड्यूसर करण जौहर (Karan Johor) नें हाल ही में फिल्म इंडस्ट्री में अपने 20 साल पूरे किये हैं|

Full View

करण नें अपने फ़िल्मी करियर में बहुत सी यादगार फिल्मे बनाई हैं, जिसमें ‘कल हो न हो’ ‘कभी खुशी कभी गम’ और ‘कुछ कुछ होता है’ जैसी फिल्में शामिल हैं| करण जौहर की फिल्म इंडस्ट्री में एक अलग पहचान है, और उन्होंने अपनी पहली फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ शाहरुख खान, काजोल और रानी मुखर्जी को लेकर बनायी थी, जो दर्शकों को काफी पसंद आयी थी| फिल्म में राहुल और अंजलि की दोस्ती और प्यार की कहानी थी, जो आज भी लोगों के ज़ेहन में है|

Full View

यह भी पढ़ें... Bollywood: इस थ्रिलर फिल्म में काम करते हुए नज़र आएँगी Kriti Sanon

आपको बता दें कि करण जौहर की इस अचिवेमेंट को खास बनाने के लिए इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ़ मेलबर्न, 10 अगस्त को HOYTS मेलबोर्न सेंट्रल में, 1998 की सुपरहिट फिल्म “कुछ कुछ होता है” की स्पेशल स्क्रीनिंग करेगा|

Full View

स्क्रीनिंग के बाद करण लोगों से रूबरू होंगे और अपनी पहली फिल्म के बारे में बताएँगे| फिल्म की स्क्रीनिंग को लेकर करण कहते हैं कि “मैं IFFM में अपने पेशेवर जीवन में इस ऐतिहासिक वर्ष का जश्न मनाने के लिए उत्साहित हूं। यह 20 वर्षों की यात्रा का एक बहुत ही फायदेमंद समय रहा है और कहानियों को कहने और आजादी के लिए कहानीकार बनने में अच्छा समय बिताया।"

Full View

उन्होंने आगे कहा,"फिल्म निर्माण मेरा जुनून है और सिनेमा के प्रति मेरा जो गहरा प्रेम है और इस समय में दो पूरे दशक पूरे करने के लिए यहां आ रहा है, वह बहुत ही संतुष्टिदायक है। मैं पहले भी इस त्योहार पर रहा हूं और मुझे वहां रहना बहुत पसंद है।" मैं भारतीय सिनेमा का जश्न मनाने के लिए एक और अवसर की प्रतीक्षा कर रहा हूं।

Full View

Full View

Full View

Full View

Tags:    

Similar News