Bollywood Beautifull Mummy: एक- दो बच्चों की मां हैं बॉलीवुड की ये हसीनाएं, फिटनेस देख खा जाएंगे धोखा
Bollywood Beautiful Mummy: यहां कुछ ऐसे बॉलीवुड हसीनाओं के बारे में बताने वाले हैं, जिनकी फिटनेस देख आप समझ ही नहीं पायेंगे कि वे मां भी हो सकती हैं।;
Bollywood Beautiful Mummy: बॉलीवुड का एक और कपल पैरेंट्स बन चुका है, जी हां! हम बात कर रहें हैं दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की। दीपिका पादुकोण ने 8 सितंबर को एक बेबी गर्ल को जन्म दिया है। दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के घर नन्हा मेहमान आने से उनका पूरा परिवार बेहद खुश है। हालांकि हम यहां दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के बेबी के बारे में बात नहीं करने वाले हैं, बल्कि यहां कुछ ऐसी बॉलीवुड हसीनाओं के बारे में बताने वाले हैं, जिनकी फिटनेस देख आप समझ ही नहीं पायेंगे कि वे मां भी हो सकती हैं।
बॉलीवुड की ये माएं हैं बेहद फिट (Bollywood Ki Khoobsurat Mom's)
बॉलीवुड हसीनाएं अपनी फिटनेस का बेहद ध्यान देती हैं, क्योंकि यदि जरा भी उनकी फिटनेस ऊपर नीचे होती है तो इसका सीधा असर उनके करियर पर पड़ता है, जिस वजह से कई बार उनके हाथ से बड़ी फिल्में भी निकल जाती हैं। हालांकि बॉलीवुड की कुछ हसीनाओं की फिटनेस देख आप शॉक्ड रह जायेंगे, क्योंकि मां बनने के बाद भी वे हसीनाएं अपनी हॉटनेस से फैंस के दिलों को घायल कर देती हैं।
आलिया भट्ट (Alia Bhatt)
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम बॉलीवुड दिवा आलिया भट्ट का आता है, आलिया भट्ट की एक डेढ़ साल की बेटी है, लेकिन उनकी फिटनेस देख लगता नहीं है कि वे एक बच्ची की मां हैं। आलिया भट्ट ने डिलीवरी के बाद बहुत ही तेजी से अपना वजन कम किया था।
करीना कपूर (Kareena Kapoor)
बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर भी फिटनेस का बेस्ट उदाहरण हैं। उन्हें देख आप यकीनन मात खा जायेंगे कि ये दो बच्चों की मां हो सकती हैं। करीना कपूर आज के समय में भी उतनी ही फिट और खूबसूरत हैं।
शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty)
शिल्पा शेट्टी फिटनेस के मामले में आज भी बॉलीवुड की कई हसीनाओं को तगड़ा कंपटीशन देती हैं। शिल्पा शेट्टी भी दो बच्चों की मां हैं, लेकिन उन्होंने जिस तरह से खुद को मेनटेन किया था है, उसकी हर कोई तारीफ करता है।
मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora)
बॉलीवुड अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा 50 साल की हो कर भी बेहद फिट हैं। मलाइका अरोड़ा एक 21 साल का बेटा है, लेकिन इसके बावजूद आज भी वे लाखों दिलों को घायल कर देती हैं।
श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari)
श्वेता तिवारी का नाम भी खूबसूरत मम्मियों की लिस्ट में आता है, श्वेता तिवारी की एक बेटी पलक तिवारी है, जो बॉलीवुड में डेब्यू कर चुकी है, साथ ही एक बेटा भी है, जो अभी छोटा है। श्वेता तिवारी हॉटनेस के मामले में अपनी बेटी को भी पीछे छोड़ चुकीं हैं।