Ajay Devgn Bholaa Teaser Out: अजय देवगन की थ्रिलर ड्रामा फिल्म भोला का टीज़र रिलीज़, फैंस कर रहे जमकर तारीफ

Ajay Devgn Bholaa Teaser Out: अजय देवगन की अपकमिंग फिल्म 'भोला' का टीजर आउट हो गया है। इस टीजर की खास बात ये है कि इस टीजर को एक्सक्लूसिवली 3डी में रिलीज किया गया है।;

Update:2022-11-22 17:22 IST

Ajay Devgn BholaaTeaser Out (Image Credit-Social Media)

Ajay Devgn BholaaTeaser Out : बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन का हिंदी सिनेमा में इस समय दबदबा है। एक तरफ जहां अजय की फिल्म 'दृश्यम 2' ने सिनेमाघरों में तहलका मचा दिया है। वहीं, उनकी अपकमिंग फिल्म 'भोला' का टीजर आउट हो गया है। इस टीजर की खास बात ये है कि इस टीजर को एक्सक्लूसिवली 3डी में रिलीज किया गया है।

फिल्म 'भोला' की जब से घोषणा हुई है तभी से ये फिल्म चर्चा में बनी हुई है। कुछ दिनों पहले इस फिल्म का मोशन पोस्टर रिलीज हुआ था। टीज़र से पता चलता है कि फिल्म 'भोला' ज्योति नाम की एक छोटी लड़की पर आधारित है। टीजर में अजय देवगन जेल में बैठकर गीता का पाठ करते नजर आ रहे हैं।

'भोला' एक रहस्यमयी फिल्म है और दर्शकों को इस फिल्म में थ्रिल और ड्रामा देखने को मिलेगा। एक्शन से भरपूर इस फिल्म में अजय देवगन एक अलग अंदाज में नजर आएंगे। ऐसे में अब फैंस अजय को एक बार फिर एक्शन मोड में देखने के लिए बेताब हैं।

Full View

अजय की 'भोला' का टीजर आउट होते ही फैन्स को अब फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। अभी इस फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान नहीं किया गया है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये फिल्म अगले साल पर्दे पर आ सकती है। 'भोला' साउथ की फिल्म 'काठी' का हिंदी रीमेक है। इस फिल्म का निर्देशन भी अजय देवगन संभाल रहे हैं।

जहाँ तक बात है इस फिल्म की स्टार कास्ट की तो इस फिल्म में एक बार फिर अजय के ऑपोसिट तब्बू नज़र आएंगीं। जिससे ये जोड़ी दोनों की फिल्म दृश्यम 2 के बाद एक बार फिर नज़र आएगी। फिल्म भोला का प्रोडक्शन टी-सीरीज, रिलायंस एंटरटेनमेंट और अजय देवगन फिल्म्स ने किया है। अजय इस फिल्म में चौथी बार डायरेक्शन करने वाले हैं। 

Tags:    

Similar News