लखनऊ: फिल्मों का हमारे जीवन में बहुत प्रभाव पड़ता है। जीवन के हर पहलू को फिल्मों के माध्यम पर्दे पर उतारा जाता है। आजादी हो या कोई त्योहार फिल्मों को पर्दे पर बखूबी उतारा जाता है। बॉलीवुड में शुरू से ही फेस्टिवल और फिल्मों से जूड़ी कहानी और गाने बनाने का चलन है। इसी कड़ी में रक्षाबंधन पर भी कई फिल्में बनी, जिसमें भाई-बहन के रिश्तें को बखूबी दिखाया और गानों में फिल्माया गया है। ये गाने सदाबहार रहे। जब भी सुन ले अंदर इस रिश्ते को तरोताजा कर जाते हैं। चलिए सुनते उन गानों को जो राखी पर भाई-बहन के प्यार को दिखाते है....
मेरे भैया, मेरे चंदा, मेरे अनमोल रतन....
मीना कुमारी पर फिल्माया ये गाना जब भी सुनेंगे भाई के प्रति बहना का प्यार, और बहन के प्रति समर्पित प्रेम भाव की मधुरता को दर्शाता है।
रेशम की डोरी से संसार बांधा है ...
जिस रेशम की डोर से संसार को बांधा जा सकता है। उसी अनमोल धागे का बहन के बिना कोई मोल ही नहीं। बहन का प्यार ही भाई का संसार होता है।
एक हजारों में मेरी बहना है, सारी उमर हमें संग रहना है ...
हरे रामा, हरे कृष्णा फिल्म का ये गाना हर किसी की जुबान पर आता है। जो अपनी बहन के प्रति प्रेम को दर्शाता है।
भैया मेरे, राखी के बंधन को निभाना ...
बहन-भाई के बीच का प्यारा रिश्ता इस गाने में हर कोई महसूस कर सकता है। वैसे तो छोटी बहने केवल डिमांड करना जानती है। ऐसे में ये गाना सुनकर हर किसी को प्यार आ जाएगा।