अब इस तारीख को रिलीज होगी Prabhas और Shradha Kapoor की फिल्म Saaho  

साउथ के सुपरस्टार प्रभास(Prabhas) और श्रद्धा कपूर(Shradha Kapoor) स्टारर फिल्म “साहो”(Saaho) रिलीज़ होने से पहले ही काफी सुर्खियाँ बटोर चुकी है| जबसे इस फिल्म की एनाउंसमेंट हुई, तभी से यह फिल्म चर्चा का विषय बनी हुयी है|;

Update:2019-07-17 11:44 IST

एंटरटेनमेंट डेस्क: साउथ के सुपरस्टार प्रभास(Prabhas) और श्रद्धा कपूर(Shradha Kapoor) स्टारर फिल्म “साहो”(Saaho) रिलीज़ होने से पहले ही काफी सुर्खियाँ बटोर चुकी है| जबसे इस फिल्म की एनाउंसमेंट हुई, तभी से यह फिल्म चर्चा का विषय बनी हुयी है| अभी हाल ही में फिल्म का टीज़र और इसका पहला गाना “साइको सैयां” रिलीज़ किया गया है जो दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है| उनके बीच इस फिल्म को और इस जोड़ी को देखने की एक्साइटमेंट बढ़ गयी है|

Full View

आपको बता दें, इस फिल्म से जुडी एक बड़ी खबर आ रही है कि फिल्म “साहो” की रिलीज़ डेट आगे बढ़ाई जा सकती है| पहले इसकी रिलीज़ डेट 15 अगस्त थी और अब यह फिल्म 30 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक दे सकती है| फिल्म की रिलीज़ डेट आगे बढाने की वजह यह है कि 15 को शारवानंद स्टारर 'रानारंगम' और अदिवि शेष की फिल्म 'इवारु' भी रिलीज हो रही हैं|

Full View

यह भी पढ़ें... Bollywood: Shahid Kapoor ने ‘Kabir Singh’ इस शख्स के कहने पर की थी

हिंदी फिल्मों में 15 अगस्त को अक्षय कुमार की “मिशन मंगल” और जॉन अब्राहम की “बाटला हाउस” रिलीज़ होगी| यह भी फिल्म की रिलीज डेट आगे बढाने की एक बड़ी वजह मानी जा रही है|

Full View

अब अगर फिल्म की बात करें तो इसके डायरेक्टर सुजीत हैं| इस फिल्म में प्रभास और श्रद्धा के अलावा नील नितिन मुकेश, जैकी श्रॉफ, चंकी पांडे, एवलिन शर्मा, मंदिरा बेदी और अरुण विजय जैसे कलाकार भी महत्वपूर्ण भूमिका में दिखाई देंगे| इस फिल्म के बाद जहाँ प्रभास एसएस राजामौली की आने वाली फिल्म में नज़र आयेंगे| वहीँ श्रद्धा कपूर रेमो डीसूज़ा की फिल्म “स्ट्रीट डांसर 3D” में वरुण धवन के साथ दिखेंगी|

Full View

Full View

Full View

Tags:    

Similar News