The Kerala Story: 'द केरल स्टोरी' को लेकर ये क्या बोल गईं कंगना रनौत, सुन आपको भी लग सकती है मिर्ची
The Kerala Story: 'द केरल स्टोरी' इतने विवादों के बाद भी सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और अपने पहले दिन ही फिल्म को ऑडियंस का भरपूर प्यार मिला है। इस बीच कंगना रनौत ने फिल्म को लेकर एक ऐसा बयान दे दिया है, जिसे सुन आपके होश उड़ जाएंगे।
The Kerala Story: 'द केरल स्टोरी' पिछले काफी समय से सुर्खियों में है। फिल्म को लेकर इतना बवाल मचा, लेकिन फिर भी फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई और इस फिल्म को ऑडियंस का भरपूर प्यार भी मिला। हालांकि, यह फिल्म रिलीज ना हो इसकी कोशिश कई राजनेता और कुछ मुस्लिम समुदाय ने की, लेकिन उनकी हर कोशिश नाकाम रही। इन सब के बीच 'द केरल स्टोरी' को लेकर एक और शख्स का बयान सामने आया है। जी हां, हम कंगना रनौत की ही बात कर रहे हैं। 'बॉलीवुड क्वीन' कंगना ने फिल्म को लेकर अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में एक ऐसा बयान दिया है, जिसे सुनकर आपके भी होश उड़ जाएंगे।
'द केरल स्टोरी' को लेकर क्या बोलीं कंगना रनौत?
दरअसल, हाल ही में कंगना रनौत ने 'एबीपी न्यूज' के 'माझ महा कट्टा इवेंट' में शिरकत की थी, जहां उनसे फिल्म 'द केरल स्टोरी' को लेकर कुछ सवाल किए गए। जिस पर उन्होंने कहा, ''देखिए मैंने फिल्म देखी नहीं है, लेकिन फिल्म को बैन करने की बहुत कोशिश की गई है। मैंने आज ही पढ़ा, अगर मैं गलत हूं तो मुझे करेक्ट करिएगा, हाईकोर्ट ने कहा है कि फिल्म पर बैन नहीं लगाया जा सकता है। मुझे लगता है कि ये फिल्म ISIS के अलावा किसी के भी बारे में गलत नहीं बता रही है ना? अगर देश की सबसे जिम्मेदार संस्था हाईकोर्ट ये कह रही है तो वे सही कह रहे हैं। ISIS एक आतंकी संगठन है। ऐसा नहीं है कि मैं उन्हें आतंकवादी कह रही हूं, हमारा देश, होम मिनिस्ट्री और अन्य देशों ने भी उन्हें ऐसा कहा है।''
Also Read
क्या कंगना ने राजनेता और मुस्लिम समुदाय को कहा आतंकी?
इसी बात को आगे बढ़ाते हुए कंगना कहा, ''अगर आप ऐसा समझते हैं कि वो आतंकी संगठन नहीं हैं, तो जाहिर सी बात है फिर आप भी आतंकी ही हैं। अगर आप सोचते हैं एक टेरेरिस्ट आउटफिट, एक टेरेरिस्ट नहीं है और उसको टेरेरिस्ट घोषित किया गया है, लीगली, मोरली, हर तरीके से और आपको लगता है वो टेरेरिस्ट नहीं है, तो फिल्म से ज्यादा आप एक बड़ी समस्या हैं, आपको पहले यह सोचना चाहिए कि आप जीवन में कहां खड़े हैं। मैं उन लोगों के बारे में बात कर रही हूं जो सोच रहे हैं कि ये उन पर हमला कर रही है, ना कि ISIS पर। अगर आपको लगता है कि ये आप पर हमला कर रही है, तो आप आतंकवादी हैं। मैंने कुछ नहीं कहा भाई, ये सिंपल मैथ्स है।''