Bollywood: कल रिलीज होगी Sanjay Leela Bhansali की फिल्म ‘मलाल’
Sanjay Leela Bhansali के प्रोडक्शन और मंगेश हदावाले के निर्देशन में बनी फिल्म ‘मलाल’ शुक्रवार 5 जुलाई को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज़ हो जाएगी| फिल्म में जावेद जाफरी के बेटे मीजान जाफरी और शर्मिन सहगल साथ में स्क्रीन शेयर करते नज़र आएंगे| ;
मुंबई: Sanjay Leela Bhansali के प्रोडक्शन और मंगेश हदावाले के निर्देशन में बनी फिल्म ‘मलाल’ शुक्रवार 5 जुलाई को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज़ हो जाएगी| फिल्म में जावेद जाफरी के बेटे मीजान जाफरी और शर्मिन सहगल साथ में स्क्रीन शेयर करते नज़र आएंगे|
यह भी पढ़ें....‘’जजमेंटल है क्या’’ के ट्रेलर पर बोलकर फंसे Varun Dhawan और Taapsee Pannu
आप को बता दें कि ‘मलाल’ एक हिंदी रोमांटिक ड्रामा फिल्म है जिसकी स्टोरी फिल्म के निर्देशक मंगेश हदावाले ने लिखी है|
फिल्म ‘मलाल’ इन दोनों स्टार्स की डेब्यू फिल्म है| आपको बताते चलें कि बॉलीवुड के जाने माने निर्देशक और निर्माता संजय लीला भंसाली ने इस फिल्म के जरिये अपनी भतीजी शर्मिन सहगल और जावेद जाफरी के बेटे मीजान जाफरी को लांच किया है|
यह भी पढ़ें....Bollywood: संजय की इस फिल्म में साथ दिखेंगे Salman Khan और Alia Bhatt
फिल्म की कहानी की बात करें तो यह फिल्म शिवा नाम के लड़के और आस्था की लव स्टोरी के इर्द गिर्द घूमती नज़र आएगी|
यह भी पढ़ें....Bollywood: ‘कुली नं 1’ को लेकर David Dhawan ने दिया बड़ा बयान
फिल्म की शूटिंग सितंबर 2018 से मुंबई में शुरू हुई थी जिसके बाद फिल्म के कुछ सीन्स की शूटिंग विदेशों में भी की गई है| फिल्म के गानों को संजय लीला भंसाली, श्रेयस पुराणिक, और शैल हाडा ने मिलकर कम्पोस किया है और इसके गानें क्षेत्रीय मराठी संगीत से प्रेरित हैं|
�
�
�
�
�
�
�