Mee Too की कतार में अब शर्लिन भी आई, इस डायरेक्टर पर लगाये ये गंभीर आरोप

शर्लिन के अनुसार जब वह बॉलीवुड में नई –नई आई थी तो अक्सर कई फिल्म निर्माताओं के मुंह से ‘डिनर’ शब्द का इस्तेमाल करते अक्सर सुना करती थी। लेकिन तब उन्हें डिनर शब्द का दूसरा मतलब नहीं पता था।;

Update:2019-08-08 20:06 IST

लखनऊ: देश के अंदर शर्लिन चोपड़ा की पहचान एक बोल्ड ऐक्ट्रेस और मॉडल के तौर पर होती है। वह अक्सर कुछ न कुछ ऐसी हरकतें कर देती है। जिसकी वजह से वह सुर्ख़ियों में बनी रहती है।

इस बार उन्होंने कुछ ऐसा किया है।जिसकी वजह से वह न केवल लाइम लाइट में है।

बल्कि अपने बयान से पूरे बॉलीवुड में हड़कंप मच दिया है।

दरअसल ये पूरा मामला बॉलीवुड में कास्टिंग काउच से जुड़ा हुआ है।

उन्होंने एक निजी मीडिया हाउस को दिए गये इंटरव्यू में अपनी निजी जीवन के बारे में कई चौकाने वाला खुलासा किया है।

ये भी पढ़ें...बिजली-पानी के बाद अब केजरीवाल सरकार इन्टरनेट भी देगी मुफ्त

उन्होंने इंटरव्यू के दौरान फिल्म निर्देशक राम गोपाल वर्मा पर काम के बदले सेक्स ऑफर करने

और सनी लियोनी की तरह फेमस करने का प्रलोभन देने का आरोप लगाया है।

शर्लिन के अनुसार जब वह बॉलीवुड में नई –नई आई थी तो अक्सर कई फिल्म निर्माताओं के मुंह से

‘डिनर’ शब्द का इस्तेमाल करते अक्सर सुना करती थी।

लेकिन तब उन्हें डिनर शब्द का दूसरा मतलब नहीं पता था।

जो कि बॉलीवुड में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है।

कई फिल्म निर्माता डिनर शब्द का इस्तेमाल सेक्स यानी हवस मिटाने के लिए करते थे।

बॉलीवुड में डिनर शब्द का दूसरा मतलब सेक्स हवस है।

अपने स्ट्रगलिंग के दिनों को याद करते हुए बताया कि जब वह काम के सिलसिले में फिल्म डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा से मिली तो उन्होंने एडल्ट फिल्म ऑफर की।

इस पर उन्होंने राम गोपाल से कहा कि उन्होंने प्ले बॉय के लिए शूट किया है लेकिन मैं कोई सेक्स एक्सपर्ट नहीं हूं।

रामगोपाल ने भेजा एडल्ट वीडियो

उसके जवाब में राम गोपाल ने स्क्रिप्ट के साथ मोबाइल पर एक अडल्ट वीडियो भेज दिया।

साथ ही सनी लियोनी की तरह फेमस करने की बात भी कही।

शर्लिन के मुताबिक वे राम गोपाल के इस बर्ताव से अंदर तक हिल गई थी।

उन्हें बहुत ही बुरा लगा था। उसने कहा कि लोग अंग प्रदर्शन करने से चरित्रहीन समझने लगते है।

ये भी पढ़ें...राजनाथ का सबसे तीखा बयान…वैसा पड़ोसी तो ऊपर वाला किसी को न दे

Tags:    

Similar News