बॉलीवुड के ये स्टार्स,ऐसे मनाते हैं नवरात्रि का जश्न, चाहे सलमान हो या अक्षय
जयपुर:नवरात्र में सभी मां अंबे की भक्ति में डूब जाते हैं। जगह-जगह इस अवसर पर विशेष आयोजन होते हैं। पंडाल सजते हैं। डांडिया और गरबा खेला जाता है। नौ दिनों तक एक अलग तरह का उत्साह-उमंग दिखता है। मां के जयकारे की गूंज रहती है। हमारे फिल्म सितारे रंगारंग को बता रहे हैं, वे नवरात्र का पर्व कैसे मनाते हैं?
काजोल नवरात्र का पर्व मेरे लिए बहुत मायने रखता है। मेरी मां दुर्गा में अपार श्रद्धा है। हर नवरात्र पर मैं अपने बच्चों के साथ मां दुर्गा के पंडाल में जरूर जाती हूं, वहां पर बंगाली रीति-रिवाज के साथ पूजा-अर्चना करती हूं।नवरात्र में मैं डांडिया रास तो बहुत ज्यादा नहीं खेलती, क्योंकि मुझे डांस का बहुत शौक नहीं है। लेकिन पूरे नौ दिन मां दुर्गा की पूजा जरूर करती हूं। मुंबई शहर का नवरात्र उत्सव कमाल का होता है।पूरे नौ दिन ऐसा लगता है, जैसे जश्न का माहौल हो। चारों तरफ जगमगाहट, सजे-धजे मुस्कुराते चेहरे नजर आते हैं। नवरात्र के नौ दिन सिर्फ भक्तिमय माहौल नहीं होता, बल्कि चारों तरफ उमंग-उल्लास का भी माहौल होता है। यही वजह है कि मुझे नवरात्र का पर्व बहुत पसंद है।
सलमान खान मुंबई में नवरात्र का अलग ही मजा होता है। नौ दिनों तक एक अलग ही उत्साह-उमंग दिखाई देता है। हर कोई इतने जोश में नाचता है कि उसको देखकर खुद भी नाचने का मन हो जाता है।पर्सनली मैंने नवरात्र में गरबा डांडिया कम खेला है लेकिन फिल्मों में बहुत ज्यादा खेला है। मुझे आज भी याद है, जब मुझे ‘हम दिल दे चुके सनम’ के लिए गरबा खेलना था तो उस शूटिंग के लिए मुझे गरबा सीखने में कितने दिन लग गए थे।गरबा खेलना आसान नहीं होता है। उसमें बहुत एनर्जी लगती है। नवरात्र पर मुझे कई जगहों पर आमंत्रित किया जाता है, उसी दौरान मैं नवरात्र का पूरा आनंद ले लेता हूं।नवरात्र के नौ दिनों हर कोई पूरी श्रद्धा के साथ देवी की पूजा करता है। जोर से बोलो जय माता दी, सारे बोलो जय माता दी!
#MeToo: एम.जे. अकबर बोले-झूठ के पांव नहीं होते, इस्तीफे पर साधी चुप्पी
अक्षय कुमार मैं हर साल मां वैष्णो देवी के दर्शन करने जरूर जाता हूं। मेरा मानना है, हम इंसान एक कठपुतली की तरह हैं, जिसकी बागडोर मां के हाथों में है, वो जैसे नाच-नचाती हैं, सबको नाचना पड़ता है।हमारे हाथ में कुछ नहीं है। मैं मां से हमेशा यही प्रार्थना करता हूं कि वो हमारी गलतियों को माफ कर दें। हमें हर मुसीबत से बचाएं। मेरा मानना है, आज मैं जो कुछ भी हूं, वो मां दुर्गा और अपनी मां की वजह से हूं।ये दोनों ही मेरे लिए सम्मानीय हैं, इसलिए मैं मां दुर्गा की दिल से पूजा करता हूं। अपनी मां से बेहद प्यार करता हूं।
आलिया भट्ट मुझे आज भी याद है कि स्कूल के दिनों में जब नवरात्र आने वाला होता था, उससे पहले ही हमारी तैयारियां शुरू हो जाती थीं। हम सारी फ्रेंड्स स्पेशली नवरात्र के लिए शॉपिंग करते थे ताकि नौ दिन तक एकदम स्पेशल दिखें। हमारा फुल ग्रुप नवरात्र के मौके पर जुहू के नवरात्र पंडाल में जो धमाल मचाता था कि सबकी नाक में दम हो जाता था। फिल्मों में आने के बाद नवरात्र में हर दिन पंडाल जाना संभव नहीं हो पाता है, लेकिन फिर भी जब भी मौका मिलता है, मैं इन नौ दिनों में एक-दो बार तो जरूर जाती हूं।हीरोइन बनने के बाद सिर्फ फर्क इतना आया है कि अब हम कलाकारों को नवरात्र उत्सव के मौके पर बतौर चीफ गेस्ट बुलाया जाता है।स्टेज पर से लोगों को भारी-भारी चनिया-चोली और कुर्ते-पजामे में गरबा खेलते हुए देखकर और भी मजा आता है। इस बार भी मां दुर्गा के दर्शन करने मंदिर जाऊंगी और नौ दिन पूरी श्रद्धा के साथ पूजा-पाठ भी करूंगी।
डेजी शाह मैं मां अंबे की बहुत बड़ी भक्त हूं। हर साल नवरात्र में उनकी स्थापना करती हूं। नौ दिन पूरी भक्ति और श्रद्धा के साथ मां का पाठ करती हूं।उनका साज-श्रंगार करती हूं। मैं उपवास भी रखती हूं। गरबा भी पूरे जोश के साथ खेलती हूं। चूंकि मैं डांस की शौकीन बचपन से ही हूं, इसलिए नौ दिन के लिए मैं नवरात्र के नौ रंगों के हिसाब से सुंदर चनिया-चोली बनवाती हूं।अपनी फ्रेंड्स के साथ गरबा खेलने जाती हूं। मैं चाहे कितनी ही व्यस्त रहूं, नवरात्र उत्सव का पूरा आनंद उठाती हूं, क्योंकि यह मेरा फेवरेट त्योहार है।
आयुष शर्मा मेरी माता रानी में अपार श्रद्धा है। मैं नवरात्र के सभी नौ दिन पूरी श्रद्धा से पूजा करता हूं। हमारे घर में माता की चौकी भी रखी जाती है।मैं इन नौ दिनों में रोजाना देवी का पाठ करता हूं। अष्टमी पर कन्याओं को भोजन करवाता हूं। ऐसा मैं आज से नहीं, काफी सालों से करता आ रहा हूं। मुझ पर देवी की अपार कृपा है, इसलिए मेरा काम कभी भी नहीं रुकता और ना ही मैं जीवन में कभी हारता हूं। मां की कृपा से हमेशा जिदंगी में आगे बढ़ा हूं, चाहे कितनी ही मुसीबतें आई हों।