Dev Kohli: बॉलीवुड इंडस्ट्री से दुखद खबर, नहीं रहे दिग्गज गीतकार देव कोहली

Dev Kohli Passed Away: बॉलीवुड इंडस्ट्री से आज एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। दरअसल दिग्गज गीतकार देव कोहली आज इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह गए।

Update:2023-08-26 12:20 IST
Dev Kohli (Photo- Social Media)

Dev Kohli Passed Away: बॉलीवुड इंडस्ट्री से आज एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। दरअसल दिग्गज गीतकार देव कोहली (Dev Kohli) आज इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह गए। देव कोहली 82 साल के थे, रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने शनिवार को अपनी अंतिम सांस ली। देव कोहली के निधन की खबर सुन इंडस्ट्री में मातम छा गया है।

इंडस्ट्री को हुआ बड़ा नुकसान

देव कोहली हिंदी सिनेमा में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए जाने जाते हैं, उन्होंने सलमान खान से लेकर शाहरुख खान तक की फिल्मों के लिए गाना लिखा था। उनके द्वारा लिखे गए ज्यादातर गाने हिट हुए हैं और आज भी लोगों की जुबान पर रटे हुए हैं। खबरों की मानें तो देव कोहली ने शनिवार को अपने मुंबई स्थित निवास स्थान पर ही अपना दम तोड़ा। वह उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रहे थे और 26 अगस्त को उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया।

आज होगा अंतिम संस्कार

देव कोहली के निधन से बॉलीवुड इंडस्ट्री को बड़ा झटका लगा है, उनके जैसे महान गीतकार के निधन से इंडस्ट्री को बड़ा नुकसान हुआ है, जिसकी भरपाई कभी नहीं किया जा सकता। देव कोहली का अंतिम संस्कार आज ही किया जाना है, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार देव कोहली का अंतिम संस्कार आज दोपहर में मुंबई के ओशिवारा श्मशान घाट में किया जाएगा। वहीं जैसे ही देव कोहली के निधन की खबर सामने आई सोशल मीडिया पर फैंस से लेकर यूजर्स और एक्टर्स सभी देव कोहली के काम की यादकर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहें हैं।

देव कोहली इन फिल्मों के लिख चुके थे गाने

दिग्गज गीतकार देव कोहली (Dev Kohli Song) ने अपने करियर में लगभग 100 से अधिक हिट गाने लिख चुके हैं, जिनका क्रेज आज भी दर्शकों में देखने को मिलता है। उन्होंने "बाजीगर", "मैंने प्यार किया", "मुसाफिर", "जुड़वा 2", "शूट आउट एट लोखंडवाला" समेत कई फिल्मों के लिए गाने लिखे थे।

Tags:    

Similar News