Cannes Film Festival 2022: ऐश्वर्या और दीपिका के साथ इन एक्ट्रेस ने ढाया कहर, देखें Photos
Cannes Film Festival 2022: कांस फिल्म फेस्टिवल 2022 का जहाँ सभी को इंतज़ार था वहीँ इसका आगाज़ हो चुका है। आइये देखते हैं इस फेस्टिवल की कुछ झलकियां।;
Cannes Film Festival 2022: कांस फिल्म फेस्टिवल 2022 (Cannes Film Festival 2022) का जहाँ सभी को इंतज़ार था वहीँ इसका आगाज़ हो चुका है। कई फ़िल्मी हस्तियों ने पहले दिन रेड कापरेट पर अपना जलवा दिखाया। किसी ने वेस्टर्न तो कोई इंडियन ऑउटफिट में नज़र आया। आइये देखते हैं इस फेस्टिवल की कुछ झलकियां।
कांस फिल्म फेस्टिवल 2022 जहाँ शुरू हो चुका है वहीँ बॉलीवुड सितारे भी रेड कारपेट पर अपना जलवा बिखेरते दिखे। टेलीविज़न इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) ने बेहद खूबसूरत अंदाज़ में अपना लुक सबके सामने रखा। उन्होंने वेस्टर्न ऑउटफिट पहना हुआ था जिसमे हिना गज़ब की खूबसूरत लग रहीं थीं। फोटो देख कर आप अंदाज़ा लगा सकते होंगे कि हिना ने अपना काफी वेट लूज़ किया है।
इस बार का कांस फिल्म फेस्टिवल भारत के लिए हर लिहाज़ से काफी खास है क्योकि इस बार कांस की तरफ से भारत को 'कंट्री ऑफ़ ऑनर' दिया जायेगा। इसी वजह से केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) भी रेड कारपेट पर शिरकत करने पहुंचे। उनके साथ बॉलीवुड एक्टर नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddique) और राइटर प्रसून जोशी (Prasoon Joshi) भी नज़र आये।
उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela)इस मौके पर बेहद प्यारा वाइट कलर का बॉल गाउन पहने नज़र आई। इस ड्रेस में उनका लुक काफी अलग और खूबसूरत लग रहा था।
हर साल कांन्स में सभी को इंतज़ार रहता है दुनिया की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेसस में शुमार अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) का। जो बेहद खूबसूरत दिखीं इंडियन लहंगे में वैसे ऐश्वर्या ने भले ही इंडियन ऑउटफिट चुना लेकिन उनका मेकअप वेस्टर्न लुक लिए हुए था।
इसके अलावा तमन्ना भाटिया (Tamanna Bhatiya) और आर माधवन(R. Madhvan) भी अपने अटायर में बेहद अच्छे लग रहे थे।
दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) कांन्स में जूरी की सदस्य भी हैं ऐसे में उन्होंने इसके पहले भी रेड कारपेट पर अपना जलवा भिखेरा था और अब इस बार भी वो काफी खूबसूरत दिखी इंडियन ऑउटफिट में दीपिका ने गोल्डन और ब्लैक कलर की शिमरी साड़ी पहनी हुई थी।