दिल बेचारा देखते-देखते लोग करने लगे #Boycott china, जानें क्या है कनेक्शन
आखिरकार सुशांत की दिल बेचारा रिलीज हो गई। इस फिल्म को पहले दिन ही अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। लेकिन फिल्म के साथ ही भार-चीन के बीच की तल्खी भी ट्वीटर पर ट्रेंड करने लगी। दरअसल हुआ ये कि एक शख्स एमआई टीवी पर दिल बेचारा देख रहा था तभी ऑडियों की समस्या
मुंबई: आखिरकार सुशांत की दिल बेचारा रिलीज हो गई। इस फिल्म को पहले दिन ही अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। लेकिन फिल्म के साथ ही भार-चीन के बीच की तल्खी भी ट्वीटर पर ट्रेंड करने लगी। दरअसल हुआ ये कि एक शख्स एमआई टीवी पर दिल बेचारा देख रहा था तभी ऑडियों की समस्या आने लगी फिर क्या चीनी ब्रांड के बहिष्कार को लेकर ट्वीटर पर लोगों ने विचार रखने शुरु कर दिया।
यह पढ़ें...नेटफ्लिक्स पर होगा 17 फिल्मों का धमाका, झलकियां हुईं लाइव
चीन और भारत विवाद के बाद देशभर में चाइनीज प्रोडक्ट्स पर बैन की मांग चल रही है। इंटरनेट पर #boycott china ट्रेंड कर रहा है। चाइनीज प्रोडक्ट्स की गुणवत्ता पर पहले भी कई सवाल उठने लगे हैं। ऐसा तब हुआ जब एक शख्स सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा देख रहा था और अचानक से ही उसकी टीवी में ऑडियो आना बंद हो गया। शख्स की टीवी एमआई ( MI )की थी। शख्स ने सोशल मीडिया पर ब्रांड को खरी खोटी सुना दी।
�
बता दें कि इसके बाद तमाम लोगों ने डिज्नी प्लस हॉटस्टार से ट्विटर पर शिकायत की है कि उनके टीवी पर दिल बेचारा चलाने के दौरान परेशानी आ रही हैं। थोड़ी देर पहले एक शख्स ने ट्विटर पर लिखा- चीन की ब्रांड एमआई टीवी पर दिल बेचारा का ऑडियो सपोर्ट नहीं कर रहा है। हॉटस्टार पर इसकी स्ट्रीमिंग हो रही है।
�
ट्वीटर ट्रेंड
सिर्फ यही शख्स नहीं जितने भी लोग एमआई टीवी पर फिल्म देख रहे हैं तमाम लोगों को इसी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इस वजह से दर्शक ट्विटर पर अपना गुस्सा दिखा रहे हैं।
यह पढ़ें... अर्जुन के घर पहली बार ऐसे गई थी मलाइका, उनको देख सबकी खुली रह गई आंखें
�
बता दें कि एमआई की ओर से तो इस मामले में कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है मगर डिज्नी प्लस हॉटस्टार की हेल्पडेस्क की तरफ से एक ट्वीट किया गया है। ट्वीट में लिखा है- हाए, हमें अचानक से कुछ तकनीकी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। हमारी टीम मूवी को आप लोगों तक ठीक तरह से पहुंचाने में लगी हुई है। असुविधा के लिए हमें खेद है।
फिल्म दिल बेचारा सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म है।ये डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हो चुकी है। बता दे कि 14 जून को सुशांत सिंह ने सुसाइड कर लिया था ।
देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।