Chiranjeevi: कैंसर डायग्नोज से पीड़ित हैं साउथ मेगास्टार चिरंजीवी? एक्टर ने खुद किया खुलासा
Chiranjeevi: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मेगास्टार चिरंजीवी ने हाल ही में मीडिया में एक ऐसा खुलासा किया है, जिसने सभी के होश उड़ा कर रख दिए हैं। आइए आपको इस बारे में विस्तार से बताते हैं।;
Chiranjeevi: साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी आए दिन किसी ना किसी कारण से सुर्खियों में बने रहते हैं और रहे भी क्यों ना, क्योंकि चिरंजीवी के फैंस देशभर में फैले हुए हैं। एक्टर से जुड़ी हर छोटी से छोटी खबर जानने के लिए फैंस बेताब रहते हैं। ऐसे में पिछले कुछ समय से एक्टर के कैंसर से पीड़ित होने की खबर सामने आ रही है, जिसे लेकर उनके फैंस भी काफी चिंतित हो गए थे, लेकिन अब इन खबरों पर चिरंजीवी ने खुद सामने आकर बात की है और बताया है कि सच क्या है?
क्या कैंसर से पीड़ित हैं चिरंजीवी?
दरअसल, पिछले काफी समय से मीडिया में ऐसी खबरें फैल रही हैं कि चिरंजीवी कैंसर से बचे हैं। इसी के साथ यह भी खबरें उड़ रही थी कि चिरंजीवी ने कैंसर का डायग्नोज भी करवाया है और वह इस खतरनाक बीमारी से बाल-बाल बचे हैं। ऐसे में सच क्या है इस बात का खुलासा अब खुद एक्टर ने एक ट्वीट करते हुए किया है। चिरंजीवी ने अपने कैंसर से पीड़ित होने की अफवाहों को सिरे से खारिज कर दिया है और बताया है कि सच क्या है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा;
Also Read
''कुछ समय पहले मैंने एक कैंसर सेंटर का उद्घाटन करते हुए कैंसर के बारे में जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता के बारे में बात की थी। मैंने बताया था कि यदि हम नियमित टेस्ट्स करवाते हैं, तो कैंसर को रोका जा सकता है। मैं सतर्क था और कोलन स्कोप टेस्ट कराया। मैंने कहा था कि गैर-कैंसर पॉलीप्स का पता चला और हटा दिया गया। मैंने केवल इतना कहा, अगर मैंने पहले परीक्षण नहीं किया होता, तो यह कैंसर निकला होता। इसलिए सभी को सावधानी बरतनी चाहिए और टेस्ट कराना चाहिए।''
मीडिया पर भड़के चिरंजीवी
इतना ही नहीं, सच का खुलासा करते हुए चिरंजीवी ने मीडिया को बकवास खबर ना लिखने की सलाह दी। चिरंजीवी ने अपने ट्वीट में आगे लिखा, ''कुछ मीडिया संस्थानों ने इसे ठीक से नहीं समझा और मुझे कैंसर हो गया और मैं इलाज के कारण बच गया कहकर खबरें बनाना शुरू कर दिया। इससे अनावश्यक भ्रम पैदा हो गया है। मेरे फैंस मेरे स्वास्थ्य के बारे में संदेश भेज रहे हैं। मेरी ऐसे पत्रकारों से एक अपील है कि बिना विषय को समझे बकवास न लिखें। इससे कई लोग डरे हुए हैं और आहत हैं।''