Cocktail 2 Cast: कॉकटेल मूवी का बनेगा सीक्वल फिल्म की कास्ट पर आया अपडेट

Cocktail 2 Cast Update: दिनेश विजान की फिल्म कॉकटेल का बनने जा रहा है सीक्वल नजर आएंगे ये दो फेमस स्टार लीड रोल में, पढ़े पूरी खबर;

Report :  Shikha Tiwari
Update:2024-12-18 13:06 IST
Cocktail 2 Cast Update

Shahid Kapoor And Rashmika Mandanna Join Cocktail 2 Cast (Image Source- Social Media)

  • whatsapp icon

Cocktail 2 Cast: सैफ अली खान, दीपिका पादुकोण और डायना पेंटी की फिल्म कॉकटेल जोकि 2012 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को और फिल्म के गानों को दर्शकों ने काफी ज्यादा पसंद किया था। फिल्म में दीपिका पादुकोण का एक अलग अंदाज देखने को मिला था। तो वहीं इस फिल्म की रिलीज होने के 12 साल बाद फिल्म के निर्माता दिनेश विजान फिल्म के सीक्वल (Cocktail 2 Movie) पर विचार कर रहे हैं। इसके बारे में काफी समय पहले खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। तो वहीं आज फिल्म में कौन-सा एक्टर और कौन-सी एक्ट्रेस होंगी। इसपर अपडेट सामने आया है। 

कॉकेटल 2 में नजर आएंगे शाहिद कपूर और रश्मिका मंदाना ( Shahid Kapoor Rashmika Mandanna Join Cocktail 2 Cast Update)-

पीपिंगमून के रिपोर्ट के अनुसार दिनेश विजान की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म Cocktail 2 में शाहिद कपूर को मुख्य भूमिका निभाने के लिए साइन किया गया है। तो वहीं Cocktail 2 में लव ट्राइंगल में दो लीडिंग रोल में से एक रोल पुष्पा 2 फेम एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना को दिया गया है। जबकि अभी दूसरी हीरोईन के लिए बातचीत चल रही है। और जल्द ही Cocktail 2 के दूसरी एक्ट्रेस का नाम भी फाइनल कर दिया जाएगा। जिसके बाद से Cocktail 2 की पूरी कास्ट के बारे में पता चल जाएगा। 

Shahid Kapoor और Rashmika Mandanna की जोड़ी बड़े पर्दे पर पहली बार नजर आने वाली हैं। दर्शक इन दोनों को एक साथ किसी फिल्म में रोमांस करते हुए देखने के लिए काफी उत्सुक हैं। दिनेश विजान इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म के लिए एक गतिशील कलाकारों की टुकड़ी को एकत्रित कर रहे हैं। जो प्यार और दोस्ती के विषयों पर एक नया दृष्टिकोण पेश करने का वादा करता है। Cocktail 2 अपने पूर्ववर्ती की तरह ही स्वतंत्र विचारों वाले व्यक्तियों के बीच संबंधों की जटिल गतिशीलता का पता लगाएगा। 

तो वहीं रश्मिका मंदाना की मैडॉक फिल्म के साथ ये तीसरी फिल्म होने वाली है। इससे पहले वो विक्की कौशल की आगामी ऐतिहासिक एक्शन ड्रामा छावा और आयुष्मान खुराना के साथ वैम्पायर कॉमेडी थामा में काम कर चुकी हैं। तो वहीं Cocktail 2 की शूटिंग Shahid Kapoor विशाल भारद्वाज की गैंगस्टर गाथा अर्जुन उस्तारा की शूटिंग पूरी करने के बाद शुरू कर सकते हैं। अभी मेकर्स की तरफ से फिल्म की शूटिंग या अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं शेयर की गई है। 

Tags:    

Similar News