Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 का इंतजार हुआ खतम, इस तारीख से आ रहा टीवी पर

Bigg Boss 16 Date: सलमान खान के हिट शो बिग बॉस सीजन 16 की लॉन्चिंग की तारीख टेंपररिली फॉर्म से मिल गई है।;

Report :  Anushka Rati
Update:2022-08-30 20:42 IST

Bigg Boss season 16 (image: social media)

Bigg Boss 16 Launch Date and Time: टीवी इंडस्ट्री के सबसे हिट रियलिटी शो बिग बॉस जिसके करोड़ों फैंस हैं और उन सभी फैंस को हर साल बिग बॉस के ऑन एयर होने का बेसब्री से इंतजार रहता है। वहीं यह रियलिटी टीवी शो हर बार टीआरपी चार्ट पर हमेशा टॉप पर रहता है। साथ ही इस शो को होस्ट करने वाले सुपरस्टार सलमान खान की वजह से भी इस शो को काफी लोग पसंद करते हैं और कितने ही ऐसे भी फैंस है जो बस सलमान खान की वजह से इस शो बिग बॉस को देखना पसंद करते हैं। वहीं कई दिनों से सुर्खियों में बना ये शो जिसकी बस ऑन एयर होने की खबर ने ही लोगों का ध्यान अपनी तरफ कर लिया है लॉन्च करने की तारीख और समय तय कर दिया गया है।

आपको बता दें कि, बिग बॉस इंडियन टेलीविजन पर सबसे बड़ा और सबसे पॉपुलर रियलिटी शो में से एक है। वहीं बतौर होस्ट सलमान खान का नाम शो का ऑल्टरनेटिव बन गया है। वहीं हर सीजन में कई पॉपुलर सेलेब्स शो में हिस्सा बनते नजर आते हैं, जिनमें सबसे मजबूत और होशियार कंटेस्टेंट शो का विनर बनता है। इसके साथ ही इस शो के एक्साइटेड फैंस बिग बॉस के नए सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और बिग बॉस सीजन 15 की ह्यूज सक्सेस के बाद, सलमान खान का शो अपकमिंग सीजन के लिए नए सिरे से तैयार है। 

वहीं एक मीडिया हाउस के इंस्टाग्राम पोस्ट से यह जानकारी मिली है कि सलमान खान के हिट शो बिग बॉस सीजन 16 की लॉन्चिंग की तारीख टेंपररिली फॉर्म से मिल गई है। बता दें कि पहले यह इस शो के रिलीज होने की तारीख 1 अक्टूबर को बताई जा रही थी लेकिन अब यह शो 8 अक्टूबर को रिलीज होने की खबर आ रही है। वहीं इससे पहले कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि इस बार रियलिटी शो में एक्वा थीम हो सकती है, वहीं इंस्टाग्राम पर खबरी लाल नाम के एक बिग बॉस फैन पेज ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं और यह एक्वा थीम हाउस का पहला लुक होने का दावा कर रही है।

इसके साथ ही, कुछ रिपोर्टों का दावा है कि इस बार कोई बिग बॉस ओटीटी नहीं होगा। बिग बॉस 16 खत्म होने के बाद अब यह अगले साल मार्च या अप्रैल में ओटीटी प्लेटफार्म पर जारी होगा। बता दें की पिछले साल ओटीटी प्लेटफार्म पर आने वाले बिग बॉस शो को सोशल मीडिया और रियलिटी टीवी शो की स्टार दिव्या अग्रवाल ने जीता था।

वहीं बिग बॉस सीजन 15 के विनर की बात करें तो तेजस्वी प्रकाश विनर बनकर बिग बॉस ट्रॉफी अपने नाम किया था जबकि प्रतीक सहजपाल रनर अप रहे। अन्य फाइनलिस्ट करण कुंद्रा, शमिता शेट्टी और निशांत भट थे।

Tags:    

Similar News